6 हज़ार रुपये से भी कम कीमत में लॉन्च हुआ 4000mAh बैटरी वाला फोन, मिलेगा दमदार कैमरा

6 हज़ार रुपये से भी कम कीमत में लॉन्च हुआ 4000mAh बैटरी वाला फोन, मिलेगा दमदार कैमरा

नई दिल्ली। आईटेल ने भारत में अपना एंट्री लेवल नया स्मार्टफोन आईटेल A27 (itel A27) लॉन्च कर दिया है। ये फोन 5.45 इंच के IPS डिस्प्ले और 4जी कनेक्टिविटी के साथ आता है। ये नया फोन एंड्रॉयड 11 (Go Edition) और फेस अनलॉक सपोर्ट और फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आता है। इसमें 2जीबी रैम और 32जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। इस नए itel A27 में 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। इस फोन की सबसे खास बात इसकी कम कीमत और इसका कैमरा है और इंटरनल स्टोरेज है। 

itel A27 को 5,999 रुपये की कीमत में पेश किया गया है, जो कि इसके 2GB RAM + 32GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए है। ये नया एंट्री लेवल फोन तीन कलर ऑप्शन क्रिस्टल ब्लू, डील ग्रे, और सिल्वर पर्पल में आता है।Itel A27 को खरीदारी के लिए ऑफलाइन रिटेल, रिटेल आउटलेट से खरीदा जा सकता है। 

मिलेगा क्वाड कोर प्रोसेसर

डुअल नैनो सिम वाला Itel A27 एंड्रॉयड 11 (गो एडिशन) के साथ आता है।   ये फोन 5. 45-इंच के FW+ IPS डिस्प्ले के साथ आता है। Itel A27 में क्वाड-कोर 1.4GHz प्रोसेसर के साथ आता है, जो कि 2GB की RAM मिलती है।   वहीं Itel A27 के कैमरे की बात करें तो इसमें 5 मेगापिक्सल का AI रियर कैमरा, और 2-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। 

Itel A27 में face अनलॉक सपोर्ट के साथ फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है।  ये फोन 32GB की इंटरनल स्टोरेज मिलती है, जो कि microSD (128GB तक) के ज़रिए बढ़ाया जा सकता है।   पावर के लिए इस फोन में 4,000mAh की बैटरी दी गई है।