120W की फास्ट चार्जिंग से लैस है Redmi का शानदार नया स्मार्टफोन, मिलेगा 108 मेगापिक्सल कैमरा

120W की फास्ट चार्जिंग से लैस है Redmi का शानदार नया स्मार्टफोन, मिलेगा 108 मेगापिक्सल कैमरा

फीचर्स डेस्क। रेडमी ने रेडमी K50 और रेडमी K50 Pro को चीन में पेश किया गया है। Redmi K50 सीरीज़ में कई खास फीचर्स दिए गए हैं, जो कि 108 मेगापिक्सल का मेन कैमरा, MediaTek चिपसेट हाई रेजोलूशन डिस्प्ले और 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट है। इसी में से बात करें रेडमी K50 प्रो की तो ग्राहकों को इसमें 120Hz का डिस्प्ले मिलता है। कीमत की बात करें तो रेडमी K50 Pro की कीमत CNY 2,999 (करीब 35,850 रुपये) से शुरू होती है, जो कि इसके 8GB और 128GB मॉडल के लिए है।  Redmi K50 सीरीज़ ग्रीन, सिल्वर, और ब्लू कलर में आता है। साथ ही ये ब्लैक कलर ऑप्शन के साथ नैनो-माइक्रोक्रिस्टलाइन बैक डिज़ाइन के साथ आता है।

Xiaomi Redmi K50 Pro के स्पेसिफिकेशंस

Redmi K50 Pro में 6। 7-इंच का 2K AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। ये डिस्प्ले 120Hz का रिफ्रेश रेट और 480Hz तक का टच सैंपलिंग रेट सपोर्ट मिलता है। इसका डिस्प्ले HDR10+ और डॉल्बी विजन सपोर्ट के साथ आता है। ये फोन मीडियाटेक डाइमेंशन 9000 SoC द्वारा संचालित है, जिसे 12GB तक रैम और 512GB तक स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। कैमरे के तौर पर इस Redmi K50 Pro में ट्रिपल रियर कैमरे OIS के साथ 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड शूटर और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर भी दिया गया है।

 सेल्फी के लिए K50 Pro में 20 मेगापिक्सल का Sony IMX596 सेल्फी कैमरा दिया गया है। पावर के लिए 5,000mAh की बैटरी दी गई है, जो कि 120W फास्ट-चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। ये फोन भारत में कब लॉन्च किया जाएगा, फिलहाल इसे लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है।