आज यूपी विधानसभा में पेश होगा पेपरलेस बजट, युवाओं और किसानों पर खास नज़र

आज यूपी विधानसभा में पेश होगा पेपरलेस बजट, युवाओं और किसानों पर खास नज़र

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार अपने दूसरे कार्यकाल का पहला बजट आज विधानसभा में पेश करेगी। बजट का खाका खींचा जा चूका है। फोकस महिलाओं, युवाओं और किसानों पर होने का अनुमान है। वर्ष 2022-23 के इस पूर्ण बजट का आकार करीब 6.10 लाख करोड़ रुपये का होने का अनुमान है। राज्य का यह अब तक का सबसे बड़े आकार का बजट होगा। वहीं पिछले बजट की बात करें तो यह 5,50,270.78 करोड़ रुपए का था। 

सुरेश खन्ना योगी सरकार के वित्त मंत्री के रूप में लगातार छठा बजट पेश करेंगे। सुरेश खन्ना के मुताबिक यह बजट पेपरलेस होने के साथ ही एक समावेशी बजट होगा, जिसमें हर वर्ग का ख्याल रखा गया है। बजट में महिलाओं, युवाओं और किसानों का खास ख्याल रखा गया है। बता दें, यूपी विधानसभा का बजट सत्र बीते सोमवार से शुरू हो चुका है। सत्र के शुरू होते ही विपक्ष में बैठी समाजवादी पार्टी ने जोरदार हंगामा किया। समाजवादी पार्टी ने महंगाई सहित कई मुद्दों पर योगी सरकार को घेरा। सपा के मुखिया अखिलेश यादव काफी सक्रीय नज़र आए।