एनआइए ने बिहार में सात घंटों तक की छापेमारी, नौ जिलों के 20 ठिकानों से मिले अहम दस्तावेज

एनआइए ने बिहार में सात घंटों तक की छापेमारी, नौ जिलों के 20 ठिकानों से मिले अहम दस्तावेज

पटना। पीएफआइ से कथित रूप से जुड़े एक संदिग्ध आतंकी मॉड्यूल की जांच के तहत राष्ट्रीय जांच एजेंंसी (एनआइए) ने गुरुवार को बिहार के नौ जिलों के 20 ठिकानों पर छापा मारा। राजधानी पटना के साथ ही छपरा, वैशाली, नालंदा, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, मधुबनी, कटिहार और अररिया जिले में मारे गये छापे में कई जगहों से लैपटॉप, मोबाइल, किताबें, दस्तावेज आदि सामग्री जब्त की गयी है। फुलवारीशरीफ में पिछले दिनों पकड़े गये पीएफआइ के दो संदिग्धों के मामले में दर्ज केस (आरसी 31/2022/एनआइए/ दिल्ली) के मामले में ये छापे मारे गये।

सूत्रों के मुताबिक, एनआइए की टीम ने बिहारशरीफ में एसडीपीआइ के प्रदेश अध्यक्ष शमीम अख्तर के सोहसराय थाना क्षेत्र के खासगंज मोह ल्ला स्थित घर पर छापेमारी हुई। तीन घंटे तक तलाशी के बाद टीम कई दस्तावेज अपने साथ ले गयी है। वहीं, कटिहार जिले में हसनगंज के मुजफ्फर टोले में पीएफआइ के प्रदेश अध्यक्ष महबूब आलम के घर की तलाशी ली गयी।  पटना के फुलवारीशरीफ में मिल्लत कॉलोनी निवासी इम्तियाज दाउदी के घर करीब पांच से छह घंटे जांच चली।  फुलवारीशरीफ के ही गोनपुरा में बीएन कॉलेज के क्लर्क मो अमीन एवं जमीन कारोबारी मो खालीकुर्रजमा के घर पर जांच हुई। छपरा के जलालपुर की माधवपुर पंचायत के रुदलपुर गांव निवासी तथा सरकारी शिक्षक परवेज आलम के घर पर जांच टीम ने छापेमारी की।  फुलवारीशरीफ थाना में दर्जप्राथमिकी में परवेज आलम का नाम 26वें नंबर पर है।