तालिबान में मीडियाकर्मियों ने गंवाई नौकरी, 43 फीसदी मीडिया आउटलेट बंद

तालिबान में मीडियाकर्मियों ने गंवाई नौकरी, 43 फीसदी मीडिया आउटलेट बंद

तालिबान। तालिबान द्वारा 15 अगस्त को अफगानिस्तान पर कब्जा करने के बाद से 231 मीडिया आउटलेट बंद हो गए हैं और 6,400 से अधिक पत्रकार अपनी नौकरी खो चुके हैं।  रिपोर्टर्स विदाउट बॉर्डर्स और अफगान इंडिपेंडेंट जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन द्वारा की गई एक स्टडी में ये दावा किया गया है।  हर 10 में से 4 मीडिया आउटलेट बंद हो चुके हैं और 60 फीसदी पत्रकार और मीडियाकर्मी अब बेरोजगार हो चुके हैं। स्टडी में ये भी कहा गया है कि 543 मीडिया आउटलेट्स में से आज सिर्फ 312 ही काम कर रहे हैं।  इससे पता चलता है कि 43 फीसदी मीडिया आउटलेट बंद हो गए हैं।

RSF की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, अगस्त में विभिन्न मीडिया आउटलेट्स में 10,790 मीडिया अधिकारी काम कर रहे थे।  इसमें से 8,290 पुरुष और 2,490 महिला कर्मचारी थे। लेकिन आज तालिबान के कब्जे के चार महीने बाद अफगानिस्तान में केवल 4,360 मीडियाकर्मी काम कर रहे हैं।  इसमें से 3,950 पुरुष हैं और 410 महिलाएं हैं। इस तरह ये जानकारी सामने आती है कि हर 10 में से केवल चार मीडियाकर्मी अभी भी काम कर रहे हैं। स्टडी से ये जानकारी भी सामने आई है कि पत्रकारों को कुछ भी पब्लिश करने से पहले तालिबान के संस्कृति मंत्रालय के अधिकारियों से मंजूरी लेनी पड़ती है।