Shraddha Murder Case: आफताब के वकील ने कहा- दो दिन से ज्यादा की पुलिस रिमांड का करेंगे विरोध

Shraddha Murder Case: आफताब के वकील ने कहा- दो दिन से ज्यादा की पुलिस रिमांड का करेंगे विरोध

नई दिल्ली। श्रद्धा वाकर हत्याकांड के आरोपी आफताब अमीन पूनावाला के वकील ने कहा है कि वह आरोपी की दो दिन से ज्यादा की पुलिस रिमांड का विरोध करेगा। पूनावाला की पांच दिन की रिमांड मंगलवार को खत्म हो रही है। दिल्ली पुलिस के आफताब की रिमांड और बढ़ाने की मांग करने की उम्मीद है क्योंकि आरोपी का नार्को टेस्ट अभी तक नहीं हुआ है। हालांकि कोर्ट ने 17 नवंबर को आदेश में इसे पांच दिन के अंदर कराए जाने के लिए कहा था।

दिल्ली पुलिस ने सोमवार को कोर्ट में एक प्रार्थना पत्र देते हुए पूनावाला का पॉलीग्राफ टेस्ट कराने की मांग की। कोर्ट मंगलवार को इस पर फैसला ले सकता है। आफताब पूनावाला के वकील अबिनाश कुमार ने कहा कि पूरी संभावना है कि पुलिस मंगलवार को आफताब की रिमाडं बढ़ाने की मांग करेगी। उन्होंने बताया, ''अगर वे दो दिन से ज्यादा की रिमांड मांगते हैं तो इस तर्क पर उसका विरोध करूंगा कि वह पहले से ही लंबे समय से पुलिस कस्टडी में है।''