महत्वपूर्ण फैसले : पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर एक मई से लगेगा टोल टैक्स

महत्वपूर्ण फैसले : पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर एक मई से लगेगा टोल टैक्स

लखनऊ। पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर टोल लगाने का रास्ता साफ हो गया है। कैबिनेट ने निविदा के माध्यम से चयनित कंपनी को पत्र (लेटर ऑफ अवॉर्ड) जारी करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। इसके तहत चयनित कंपनी पहले साल यूपीडा को 222 करोड़ रुपये देगी। एक मई से टोल टैक्स लगाने की तैयारी चल रही है। हालांकि, इस बाबत वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि जितनी जल्दी संभव होगा, उतनी जल्दी टैक्स वसूली प्रारंभ होगी।

कैबिनेट ने टोल कलेक्शन, 6 एंबुलेंस व 12 पेट्रोलिंग वाहन उपलब्ध कराए जाने के लिए उच्चतम वित्तीय निविदा प्रस्तुत करने वाले मेसर्स प्रकाश एस्फाल्टिंग्स एंड टोल हाइवेज इंडिया लिमिटेड को 2 अरब 22 करोड़ रुपये  (जीएसटी सहित) प्रथम वर्ष में यूपीडा को भुगतान किए जाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी। इसके बाद अनुबंध की शेष अवधि तक 10 प्रतिशत प्रति वर्ष की वृद्धि सहित चयनित किए जाने के लिए अनुबंध करने और लेटर ऑफ अवॉर्ड जारी करने को सहमति दे दी। अनुबंध की कुल अवधि दो वर्ष है और प्राधिकरण अधिकतम 6 माह का विस्तार दे सकता है।