आनलाईन ही होंगी कालेज की परीक्षाएं, विवि ने जारी की सूचना  

आनलाईन ही होंगी कालेज की परीक्षाएं, विवि ने जारी की सूचना   

नई दिल्ली। कोविड 19 और नए वैरिएंट ओमिक्रान के संक्रमण के कारण सभी क्षेत्रों में व्यापक असर पड़ा है। इसके चलते कालेज को भी 14 जनवरी से बंद कर दिया गया है। अब कालेज की शेष बची हुई परीक्षाएं आनलाइन पद्धति से होंगी। इसके लिए पंडित रविशंकर विश्वविद्यालय द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार अब महाविद्यालयों ने छात्रों के लिए सूचना जारी की है। परीक्षा केंद्र बीसीएस शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, धमतरी (छग) के एमए/एमएससी/एमकाम प्रथम एवं तृतीय सेमेस्टर तथा बीबीए प्रथम, तृतीय एवं पंचम सेमेस्टर, एलएलबी भाग एक, दो एवं तीन (प्रथम सेमेस्टर),डीसीए, पीजीडीसीए प्रथम सेमेस्टर (मुख्य/भूतपूर्व/एटीकेटी) तथा एलएलबी भाग एक, दो एवं तीन द्वितीय सेमेस्टर (भूतपूर्व/एटीकेटी) के परीक्षार्थियाें की परीक्षाएं आनलाईन पद्धति (ब्लैंडेड मोड) से विश्वविद्यालय द्वारा घोषित संशोधित समय-सारणी के अनुसार संपन्न होगी। परीक्षार्थियाें को आवश्यक उत्तरपुस्तिकाओं का वितरण महाविद्यालय के ग्रंथालय भवन के काउंटर से की जाएगी। जिसकी सूचना पृथक से महाविद्यालय द्वारा जारी की जाएगी। ऐसे परीक्षार्थी जो परीक्षा केंद्र नहीं पहुंच सकते है, वे विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय के वेबसाईट से उत्तर पुस्तिका का मुख्य पृष्ठ (कवर पेज) डाउनलोड कर 32 पृष्ठाें की उत्तरपुस्तिका का निर्माण स्वयं कर सकते हैं।

 परीक्षा के लिए वाट्सअप ग्रुप में भेजा जाएगा प्रश्न-पत्र

कालेज के परीक्षार्थियाें को प्रश्न-पत्र समय-सारणी के अनुसार परीक्षा के दिन दोपहर 12 बजे तक वाट्सअप ग्रुप में प्रेषित किया जाएगा। परीक्षार्थी प्राप्त प्रश्नाें का उत्तर उसी दिन उत्तर पुस्तिका में लिखकर महाविद्यालय के ग्रंथालय भवन काउंटर में पांच बजे तक जमा करेगें या दूसरे दिन दोपहर 12 बजे के पूर्व महाविद्यालय के ग्रंथालय भवन के काउंटर में जमा करेंगे। अधिक जानकारी के लिए कालेज में संपर्क कर सकते हैं।