अगर आप भी नए साल पर करने जा रहे हैं पार्टी तो ध्यान रखें ये बातें

अगर आप भी नए साल पर करने जा रहे हैं पार्टी तो ध्यान रखें ये बातें

फीचर्स डेस्क। साल 2021 कोरोना महामारी के कारण लगभग पूरी दुनिया के लिए ही काफी दुखभरा रहा है। अब नए साल को लेकर लोगों ने कई नई उम्मीदें लगा रखी हैं। नए संकल्प और इस उम्मीद के साथ नए साल 2022 में कदम रख रहे हैं कि आने वाले साल में कोरोना से छुटकारा मिल जाए। लोगों के जीवन में अब और दुख न आएं, जो उन्होंने साल 2021 में देखें हैं।  

आने वाले साल को लेकर दुनियाभर में लोग बहुत उत्साहित हैं और बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। ऐसे में इस बात को जान लें कि नए साल के पहले दिन क्या करें और किन बातों को भूलकर भी न करें।  ऐसा करने से आपको सालभर पछताना पड़ सकता है। आइए जानें।    

नए साल के खास मौके पर न तो किसी बुजुर्ग का अपमान करें और न ही घर में किसी तरह का क्लेश करें। घर में शांति बनाए रखें।
  
- इस दिन काले कपड़ों को पहनने से परहेज करें। ऐसा माना जाता है कि इस रंग का पहले दिन प्रयोग साल भर परेशानी लेकर आता है।

- अकसर लोग नए साल की खुशी में शराब आदि पीते हैं, लेकिन इस दिन मांस और मदिरा का सेवन न करें। ऐसा माना जाता है कि ऐसा करने से घर में आर्थिक संकट आता है।  

- ऐसा भी माना जाता है कि साल के पहले दिन किसी को पैसे उधार न दें। ऐसा करने से आपको साल भर तंगी का सामना करना पड़ सकता है।  

- नए साल की पार्टी में ऐसे लोगों को शामिल न करें जो नकारात्मक सोच रखते हों।   

- नए साल के मौके पर घर में अंधेरा न रखें। घर में की गई रोशनी आपके जीवन में भी उजाला लेकर आएगी। इसलिए घर को रोशन रखें।

- ऐसा मानना है कि नए साल पर पर्स को बिल्कुल खाली न रखें।  ऐसा करने से साल भर आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ सकता है।