ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में 5395 पदों के लिए निकली भर्ती, जल्द करें आवेदन लास्ट डेट 28 मार्च 2023

ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में 5395 पदों के लिए निकली भर्ती, जल्द करें आवेदन लास्ट डेट 28 मार्च 2023

कॅरियर डेस्क। आप दसवीं पास हैं तो ये मौका आपके लिए हो सकता है। जी, हाँ भारतीय आयुध निर्माणी (Indian Ordinance Factory) ने ट्रेड अप्रेंटिस (Trade Apprentice) के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं।  इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 01 मार्च 2023 से शुरु हो चुकी है।  इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।  आवेदन करने की आखिरी तारीख 28 मार्च 2023 है।  इस भर्ती के माध्यम से विभाग कुल 5395 पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन करेगा। 

शैक्षणिक योग्यता

ट्रेड अप्रेंटिस आईटीआई के पदों के लिए उम्मीदवार का किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड/संस्थान/विश्वविद्यालय से कम से कम 50 फीसदी अंकों के साथ दसवीं पास होना अनिवार्य है।  इसके साथ ही उम्मीदवार ने संबंधित ट्रेड में आईटीआई किया हो।  वहीं नॉन आईटीआई के पदों के लिए उम्मीदवार का कम से कम 50 फीसदी अंकों के साथ हाईस्कूल पास होना चाहिए। 

आयु सीमा

इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार ने 15 साल की उम्र पार कर ली हो।  साथ ही उम्मीदवार की आयु 24 साल से अधिक न हो। 

आवेदन शुल्क

सामान्य और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 200/- रुपये आवेदन शुल्क देना होगा।  वहीं सभी वर्ग की महिला उम्मीदवार, एससी/एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को 100/- रुपये आवेदन शुल्क देना होगा। 

पदों की संख्या

पदों की कुल संख्या 5395 है। 

पदों का विवरण

आईटीआई पद- 3508

नॉन आईटीआई पद- 1887

महत्वपूर्ण तिथियां

आवेदन शुरु होने की तिथि- 01 मार्च 2023

आवेदन करने की आखिरी तिथि- 28 मार्च 2023

कैसे करें आवेदन

इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार विभाग की आधिकारिक वेबसाइट https://recruit-gov। com/Yantra2023/ पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।