Fathers Day Special :अपने पहले प्यार ' पापा 'की कौन सी खूबियां लड़कियां चाहती है अपने पति में

अगर आप किसी लड़की को इम्प्रेस करना चाहते हैं या आप अपने होने वाले पार्टनर को ले कर संशय में है तो पढ़ें ये आर्टिकल और जाने की कौन सी खूबिया होनी चाहिए एक लड़के में और आप अभी जान सकते हैं एक लड़की कौन सी क्वालिटीज़ चाहती है अपने पार्टनर में......

Fathers Day Special :अपने पहले प्यार ' पापा 'की कौन सी खूबियां लड़कियां चाहती है अपने पति में

फीचर्स डेस्क। एक लड़की का पहला प्यार उसके पापा ही होते हैं या यूं कहें एक लड़की सबसे पहले जिस मेल को जानना शुरू करती है वो उसके पिता ही होते हैं। बेटियों की बॉन्डिंग अपनी माँ से भी ज्यादा पिता के साथ गहरी होती है। जाने अनजाने वो अपने हमसफ़र में भी वही क्वालिटीज़ तलाशती है जो उसके पापा में थी। उसके पापा जैसे उसे ट्रीट करते थे वो चाहती है उसका पार्टर भी वैसे ही करें प्यार , दुलार,मनुहार , पुचकार, डाट, स्पेस , ओपननेस दे, ये सब हो उनके रिश्ते में। अगर आप किसी लड़की को इम्प्रेस करना चाहते हैं या आप अपने मेल पार्टनर को ले कर कन्फ्यूज्ड है तो ये आर्टिकल आप के बहुत काम आने वाला हैं। फादर्स डे के मौके पर आइए जानते हैं कि बेटियां अपने पति में पिता की कौन सी खूबियां देखना चाहती हैं...

उसे वैल्यू करे 

एक लड़की चाहती है पिता की ही तरह उसका पार्टर भी उसके विचारों को, अभिब्यक्तियों को अहमियत दे, उसकी रिस्पेक्ट करें। पापा हमेशा उसकी बात सुनते थे, उसके आइडियाज को इम्पोर्टेंस देते थे। इसी से उसका कॉन्फिडेंस बूस्ट हुआ है। वह अपनी जिंदगी की मुश्किलों से बेहतर तरीके से लड़ती हैं और नई राहों पर चलने के लिए हौसला दिखाती हैं। इसलिए हर महिला चाहती है कि उसका हमसफर उसे पूरी रेस्पेक्ट दे, उसे वैल्यू करे और उसकी बातों को सुने और समझे । 

अनकंडीशनल सपोर्ट

काम चाहे छोटा हो या बड़ा, पिता अपनी बेटी की जरूरतें पूरी करने के लिए, उनकी खुशी के लिए हमेशा हर काम के लिए तैयार रहते हैं। यही सपोर्ट महिलाएं अपने पति से भी चाहती हैं कि वे उनकी जरूरतों को समझें और उन्हें पूरा सपोर्ट दें। कई बार लाइफ में आने वाली प्रॉब्लम्स जैसे कि हेल्थ कंडिशन, फैमिली प्रॉब्लम या किसी अन्य तरह की मुश्किल में फंसने पर सबसे ज्यादा इमोशनल सपोर्ट की जरूरत होती है। महिलाएं चाहती हैं कि पिता की तरह उनका पति भी उनकी भावनाओं को समझे और अनकंडीशनल सपोर्ट दे। 

 छोटी-छोटी खुशियां हैं इम्पोर्टेन्ट 

पापा हमेशा बिटिया रानी की छोटी छोटी खुशियों का ख्याल रखते हैं , एक लड़की अपने पार्टनर से भी यही उम्मीद रखती हैं। पापा भले ही वे थके हों, परेशान हों या अपनी किसी प्रॉब्लम में उलझे हों लेकिन अपने बच्चों के लिए वह हरपल साथ खड़े दिखाई देते हैं। उनका यही साथ बेटियों के साथ उनकी रिलेशनशिप को एवरग्रीन बनता है। ये क्वालिटी वो अपने पति में भी ढूंढती है की वो हमेशा उसके साथ खड़ा हो , उसके पास अपनी वाइफ के लिए हमेशा टाइम हो और वो उसकी छोटी -छोटी खुशियों का ध्यान रखें ।      

जब पिता और पति हो सेम टू सेम

जब पिता और पति एक ही सिक्के के दो पहलु हो तो उन महिलाओं को कामयाब होने से कोई नहीं रोक सकता। पिता बेटियों को पूरा स्पेस देते हैं, उन्हें अपने फैसले खुद लेने की आजादी देते हैं, ज्यादा रोक-टोक नहीं करते, इससे बेटियां अपनी इंडिपेंडेंट आइडेंटिटी  बनाने में कामयाब होती हैं। पति में भी जब उन्हें यही क्वालिटीज मिलती हैं तो वे खुद को लकी मानती हैं। अपनी जिंदगी के दो महत्वपूर्ण आधार पिता और पति, दोनों का जब साथ मिलता है तो महिलाएं निश्चित रूप में कामयाब होती हैं। 

फोकस हर लाइफ की तरफ से सभी फादर्स , ग्रांडफादर्स और वुड भी फादर्स को बहुत बहुत बधाई ! आप सभी अपनी जिम्मेदारियां बहुत अच्छे से निभा रहे हैं Happy Father's Day 

Image Source- freepick.com