शाम को गरम-गरम चाय के साथ सभी को खिलाएँ स्पाइसी बूंदी पॉकेट्स

आप भी घर बैठे-बैठे ये मज़ा लेना चाहती हैं या घर वालों से तारीफ पाना चाहती हैं तो ट्राई करें ये स्पाइसी बूंदी पॉकेट्स। बता दें कि खाने में ये पॉकेट्स जितने टेस्टी होते हैं, बनाने में भी उतने ही आसान भी हैं...

शाम को गरम-गरम चाय के साथ सभी को खिलाएँ स्पाइसी बूंदी पॉकेट्स

फीचर्स डेस्क। दिनभर के काम या ऑफिस से आने के बाद सभी को गरम-गरम चाय के साथ अगर गरम और टेस्टी स्नैक्स मिल जाए, तो मन ख़ुश हो जाता है। फिर दिन भर कि कितनी भी थकान हो मिट ही जाती है। ऐसे में यदि आप भी घर बैठे-बैठे ये मज़ा लेना चाहती हैं या घर वालों से तारीफ पाना चाहती हैं तो ट्राई करें ये स्पाइसी बूंदी पॉकेट्स। बता दें कि खाने में ये पॉकेट्स जितने टेस्टी होते हैं, बनाने में भी उतने ही आसान भी हैं। तो आइये जानते हैं इसके लिए सामग्री क्या चाहिए और कैसे झटपट बना सकते हैं-

इसके लिए सामग्री

 1 कप मैदा

4 टीस्पून तेल (मोयन के लिए)

नमक स्वादानुसार

पानी आवश्यकतानुसार

स्टफिंग के लिए:

1/4 कप नमकीन बूंदी (दरदरी पिसी हुई)

1/4 कप आलू भुजिया (दरदरी पिसी हुई)

10 काजू (बारीक़ कटे हुए)

तलने के लिए तेल

ऐसे बनाए

सबसे पहले कवरिंग की सामग्री को मिलाकर गूंध लें। इसके बाद स्टफिंग की सामग्री को मिला लें। लोई लेकर पूरी की तरह बेलें। बीच में स्टफिंग रखकर किनारों को पैकेट की तरह फोल्ड करें। कड़ाही में तेल गरम करके सुनहरा होने तक तल लें। चलिए रेडी है आपका ये स्नेक्स तो अब टोमैटो केचअप के साथ सर्व करें।