यूपी में कोरोना का कहर जारी, 24 घंटे में मिले 13681 नए मामले

यूपी में कोरोना का कहर जारी, 24 घंटे में मिले 13681 नए मामले

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है. प्रदेश में मंगलवार को एक दिन में कुल 2,39,771 सैम्पल की जांच की गयी, जिसमें कोरोना संक्रमण के 13,681 नये मामले आये हैं। प्रदेश में अब तक कुल 9,52,98,148 सैम्पल की जांच की गयी हैं। मंगलवार को विभिन्न जनपदों से आरटीपीसीआर जांच के लिए 1,46,005 सैम्पल भेजे गये हैं। यह जानकारी अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने दी।

उन्होंने बताया कि विगत 24 घण्टों में 700 लोग जबकि अब तक 16,90,226 कोविड-19 से ठीक हो चुके हैं। प्रदेश में कोरोना के कुल 57,355 एक्टिव मामले हैं। अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि कोविड वैक्सीनेशन का कार्य निरन्तर किया जा रहा है। प्रदेश में मंगलवार को एक दिन में कुल 21,18,054 डोज दी गयी है। इसके साथ ही, 18 वर्ष से अधिक आयु के 13,37,28,003 लोंगों को पहली डोज दी गयी है, जो 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों का 90.71 प्रतिशत है। दूसरी डोज 8,09,39,371 लोगों को लगायी गयी है, जो 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों का 54.90 प्रतिशत है।

अपर मुख्य सचिव ने बताया कि अब तक 18 वर्ष से अधिक लोगों को कुल 21,46,67,374 डोज दी जा चुकी है। उन्होंने बताया कि 15 से 18 वर्ष के बच्चों को अब तक 34,25,659 वैक्सीन की प्रथम डोज दी गयी है, जो उनकी अनुमानित संख्या का 24.44 प्रतिशत है। उन्होंने बताया कि अब तक 1,29,844 प्रीकॉशन डोज दी गयी है। अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि सभी लोग अपना कोविड टीकाकरण अवश्य करवाये। जिन लोगों ने प्रथम डोज ले ली है, वे अपनी दूसरी डोज भी समय पर जरूर लें। कोविड संक्रमण अभी पूरी तरह समाप्त नहीं हुआ है। इसलिए सभी लोग कोविड अनुरूप आचरण करे।