यूपी का पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पटना होते हुए अब भागलपुर तक होगा, बिहार में इन 9 सड़क-पुल का काम होगा शुरू

यूपी का पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पटना होते हुए अब भागलपुर तक होगा, बिहार में इन 9 सड़क-पुल का काम होगा शुरू

पटना। यूपी के पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से अब पटना व भागलपुर भी जुड़ जायेंगे। अब यह पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे बक्सर से पटना होते हुए भागलपुर तक जायेगी। दानापुर-बिहटा एलिवेटेड सड़क का काम जून से शुरू हो जायेगा। गंडक नदी पर अदलवारी-मानिकपुर और पटना रिंग रोड के तहत गंगा नदी पर शेरपुर से दीघवारा तक पुल बनने का काम जून तक शुरू हो जायेगा। भारतमाला प्रोजेक्ट के तहत बन रहे आमस-दरभंगा एक्सप्रेस-वे से बोधगया और राजगीर को भी जोड़ा जायेगा। गुरुवार को पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार ने 12 हजार करोड़ की कुल नौ परियोजनाओं पर जून तक काम शुरू करने का आदेश दिया है। नवीन ने बुधवार को सड़क परिवहन मंत्रालय के सचिव गिरधर अरमानी के साथ मुलाकात कर इन परियोजनाओं पर चर्चा की। बैठक में एनएचआइडीसीएल के एमडी चंचल कुमार भी मौजूद थे।