महाविद्यालयों के नाम स्वतंत्रता सेनानी के नाम पर होंगे  

महाविद्यालयों के नाम स्वतंत्रता सेनानी के नाम पर होंगे   

नयी दिल्ली। दिल्ली विश्वविद्यालय के कुलपति योगेश सिंह ने फैसला किया है कि नए बनने वाले महाविद्यालयों और केंद्रों के नाम स्वतंत्रता सेनानी विनायक दामोदर सावरकर और दिवंगत भाजपा नेता सुषमा स्वराज के नाम पर होंगे।

यह निर्णय विश्वविद्यालय की कार्यकारी परिषद में लिया गया है। विश्वविद्यालय की कार्यकारी परिषद की अगस्त में हुई बैठक में नए बनने वाले महाविद्यालयों और केंद्रों के नाम पूर्व गृह मंत्री सरदार पटेल, पूर्व विदेश मंत्री स्वर्गीय श्रीमती स्वराज, आध्यत्म गुरु स्वामी विवेकानंद और श्री सावरकर पर रखने का सुझाव दिया गया था। बैठक में परिषद ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी, समाज सुधारक सावित्री बाई फुले, पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली, दिल्ली के पहले मुख्य मंत्री चौधरी ब्रह्म प्रकाश के नाम को भी सुझाव में रखा था। इस पर अंतिम फैसला लेने का अधिकार कुलपति को दिया गया था। कुलपति ने तय किया है कि अब जो नए महाविद्यालय और केंद्र बनेंगे उनका नाम श्री सावरकर और श्रीमती स्वराज पर रखा जाएगा।