महाविद्यालयीय तायक्वांडों (म.पु.) प्रतियोगिता का हुआ आयोजन, 22 महाविद्यालय के 51 छात्रों ने लिया भाग

महाविद्यालयीय तायक्वांडों (म.पु.) प्रतियोगिता का हुआ आयोजन, 22 महाविद्यालय के 51 छात्रों ने लिया भाग

वाराणसी सिटी। हरिश्चन्द्र स्नातकोत्तर महाविद्यालय, वाराणसी  में महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ अंतर महाविद्यालयीय तायक्वांडों (म.पु.) प्रतियोगिता का आयोजन रविवार को हुआ। प्रतियोगिता में महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ से संबद्ध 30 (तीस) कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। महिला वर्ग में 12 कॉलेज की 16 छात्राओं ने तथा पुरुष वर्ग में 22 महाविद्यालय के 51 छात्रों ने भाग लिया। महिलाओं के 08 वर्ग भार में 07 खिलाडियों का चयन अखिल भारतीय अन्तर विश्वविद्यालयीय प्रतियोगिता हेतु तथा पुरुष में 08 वर्ग भार में 08 खिलाडियों का चयन अन्तर विश्वविद्यालयीय प्रतियोगिता हेतु हुआ।

महिला वर्ग में महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ परिसर से 03, एल.बी.एस. मुगलसराय से 02, महादेव पी.जी. कॉलेज 01 तथा डॉ॰ घनश्याम सिंह पी.जी. कॉलेज से 01 खिलाड़ी चयनित हुयी। महिला वर्ग में सम्पूर्ण रूप से विजेता महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ परिसर की टीम रही।

पुरुष वर्ग में उदय प्रताप कॉलेज वाराणसी से 02, काशी विद्यापीठ परिसर से 01, हरिश्चंद्र महाविद्यालय से 01,सीयट कॉलेज, गहनी से  , माँ हंसवाहिनी से 01, प्रसाद कॉलेज से 01 छात्रों का चयन अखिल भारतीय अन्तर  विश्वविद्यालयीय प्रतियोगिता में हुआ।