सार्वजनिक स्थानों पर इस बार भी नहीं मनेगी छठ  

सार्वजनिक स्थानों पर इस बार भी नहीं मनेगी छठ   

नयी दिल्ली। दिल्ली में सार्वजनिक स्थानों, घाटों और मंदिरों पर छठ पूजा करने की अनुमति इस साल भी नहीं होगी। दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) ने इस संबंध में गुरुवार को अधिसूचना जारी की है। आदेश में कहा गया है कि कोरोना के मामलों में भले ही गिरावट देखी जा रही है लेकिन त्योहारों के मौसम में संक्रमण के फैलने की आशंका बढ़ जाती है, ऐसे में सार्वजनिक जगहों पर पूजा करने का जोखिम नहीं लिया जा सकता है।

डीडीएमए ने बताया कि छठ पूजा के मौके पर सार्वजनिक स्थानों, नदियों के घाटों, मैदानों और मंदिरों आदि में पूजा करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। उन्होंने लोगों से आग्रह किया है कि वह छठ पूजा अपने-अपने घरों पर मनाएं। उन्होंने कहा कि इसके साथ ही उत्सव के दौरान मेला फ़ूड स्टाल, झूला, रैली, जूलूस आदि की अनुमति नहीं होगी।