खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में किया गया ब्लॉक स्तरीय ईसीसीई कार्यशाला का आयोजन

खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में किया गया ब्लॉक स्तरीय ईसीसीई कार्यशाला का आयोजन
खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में किया गया ब्लॉक स्तरीय ईसीसीई कार्यशाला का आयोजन

गाजियाबाद। ब्लॉक स्तरीय ईसीसीई कार्यशाला का आयोजन खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय कविनगर, नगर क्षेत्र गाजियाबाद में सोमवार को किया गया। इस कार्यशाला का शुभारंभ खण्ड शिक्षा अधिकारी तथा सीडीपीओ रूपेश रंजन और ई सी सी ई मास्टर ट्रेनर पूनम सिंह द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया। इस अवसर पर मां वीणापाणि की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर साथ ही सभी प्रतिभागियों द्वारा सरस्वती वंदना का सुंदर गायन किया गया। सत्र का प्रारंभ प्रशिक्षणार्थी उपस्थित के साथ परिचय से शुरू किया गया।

इस दौरान अंजू सैनी (एआरपी) के द्वारा सभी प्रतिभागियों का स्वागत किया गया और ईसीसीई पर प्रकाश डालते हुए आज की कार्यशाला का प्रयोजन बताया गया और 12 सप्ताह की कार्य योजना को पीपीटी के मध्यम से विस्तृत समझाया गया ,साथ ही कार्यपत्रक भी बताए गए। वहीं मनीषा वर्मा (बी एल टी) ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ती को न्यू  एजुकेशन पॉलिसी के अंतर्गत उनके क्या कर्तव्य और दायित्व बताया।

कविता वर्मा ने सभी प्रतिभागियों को बिग बुक बनाना और उसे सप्ताहवार कैसे पढ़ना है?  के विषय में बताया। शिववती पांडे द्वारा सभी प्रतिभागियों को गतिविधियां  कराई गई। मैं कौन हूं,मेरे जैसा कौन है? जानवरो की आवाज पहचानो,रंगो का पैटर्न।

आज की कार्यशाला में राजकुमार वर्मा, दफ्तर अली, राज बहादुर, आफताब आलम, स्नेह, रेनू बहल, सोनिया वर्मा, आशा राय, रीता, रेखा शर्मा, सुनीता शर्मा, प्रीति श्रीवास्तव, मिली, आदि उपस्थित रहीं। इस आयोजन में टेक्निकल सपोर्ट में नरेंद्र कौशिक और शैलेन्द्र सिंह ने किया।