एक से जनवरी 12 के बीच में दिल्ली पुलिस के 1700 जवान कोरोना संक्रमित

एक से जनवरी 12 के बीच में दिल्ली पुलिस के 1700 जवान कोरोना संक्रमित

नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना का कहर जारी है। इसकी बड़ी मार दिल्ली पुलिस के जवानों पर भी पड़ रही है। बीते 12 दिनों यानी जनवरी एक से जनवरी 12 के बीच में दिल्ली पुलिस के 1700 जवान कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। सभी जवान घर पर ही रहकर इलाज करा रहे हैं। दिल्ली पुलिस के अतिरिक्त जनसंपर्क अधिकारी अनिल मित्तल ने बताया कि दिल्ली पुलिस के 1700 जवान कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि सभी जवान घर पर ही क्वारंटीन होकर अपना इलाज करा रहे हैं। सभी की हालत ठीक है। कोई भी पुलिस जवान गंभीर नहीं है। कोरोना संक्रमित हुए अफसरों में कई जिला डीसीपी, एसीपी व थानाध्यक्ष शामिल हैं। दिल्ली पुलिस में करीब 84 हजार जवान हैं।

हाल ही में, दिल्ली पुलिस आयुक्त राकेश अस्थाना ने पुलिसकर्मियों के बीच कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए एक मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) जारी की थी। चूंकि पुलिसकर्मी जनता के बीच अपने कर्तव्यों का पालन करने वाले अग्रिम पंक्ति के कार्यकर्ता हैं, इसलिए यह जरूरी है कि वे खुद को कोविड के संपर्क में आने से बचाने के लिए पर्याप्त सावधानी बरतें। एसओपी के अनुसार, सभी पुलिसकर्मियों को फेस-मास्क पहनना चाहिए, सामाजिक दूरी बनाए रखनी चाहिए और अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए हाथों की उचित स्वच्छता का अभ्यास करना चाहिए। जिन पुलिसकर्मियों ने कोरोना टीका नहीं लगवाया है, उन्हें टीका लगवाने के लिए कहा जा रहा है। इस समय पुलिस अधिकारी फिजिकल मीटिंग की बजाए अब वर्चुअल मीटिंग पर ज्यादा जोर दे रहे हैं और जनता से कम ही मिल रहे हैं।