Election: रामपुर में शांतिपूर्ण मतदान जारी, एसपी अशोक कुमार ने मतदाताओं से की ये अपील

Election: रामपुर में शांतिपूर्ण मतदान जारी, एसपी अशोक कुमार ने मतदाताओं से की ये अपील

लखनऊ/रामपुर।  लोकसभा सीट पर उपचुनाव के लिए आज यानी 23 जून को सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो चुका है। इसके साथ अलग-अलग पोलिंग बूथों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।   मतदान के बाद 26 जून को मतगणना की जाएगी। 

रामपुर में लोकसभा उपचुनाव में सुरक्षा के पूरे इंतजाम किए गए हैं।   एसपी अशोक कुमार ने बताया कि, 'मैं लगातार कह रहा हूं कि हर व्यक्ति अपने मताधिकार का प्रयोग करें। अभी यही सूचना है कि सभी बूथों पर सकुशल वोटिंग प्रारंभ हो गई है। मैं कहना चाहूंगा कि मतदान होना जितना जरूरी है उतना ही जरूरी है कि फर्जी मतदान ना हो। 

रामपुर में लोकसभा उपचुनाव के लिए मतदान जारी है। बनियापुर पोलिंग स्टेशन संख्या 374 पर युवाओं में मतदान के लिए काफी उत्साह देखा जा रहा है। यहां मतदान के लिए सुबह से ही लंबी-लंबी लाइन लगी हुई है।