17 विधानसभा के प्रत्याशियों के समर्थन में बसपा सुप्रीमों मायावती ने जनसभा को किया संबोधित

17 विधानसभा के प्रत्याशियों के समर्थन में बसपा सुप्रीमों मायावती ने जनसभा को किया संबोधित

अलीगढ़। यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के लिए अलीगढ़ मंडल के अलीगढ़, हाथरस, एटा, कासगंज जिले की 17 विधानसभा के प्रत्याशियों के समर्थन में बसपा सुप्रीमों मायावती ने अलीगढ़ में जनसभा को संबोधित किया। इस जनसभा में एक अजीबो-गरीब वाक्या देखने को मिला। जिसमें बसपा सुप्रीमो मायावती, जिनके लिए वोट मांगने आई थी, उनको ही उन्होंने अपने मंच को साझा नहीं करने दिया।

मायावती की जनसभा में मुख्य मंच पर बसपा सुप्रीमो मायावती के साथ मुनकाद अली, सतीश चंद्र मिश्रा और अलीगढ़ मेयर मोहम्मद फुरकान अहमद थे। जिन 17 प्रत्याशियों के लिए वोट मांगने आई, मायावती ने उनमें से एक को भी अपने मंच पर नहीं बिठाया। बसपा की जनसभा में मुख्य मंच के अलावा 2 सहायक मंच बनाए गए थे, जिसमें से एक सहायक मंच पर अलीगढ़, हाथरस, कासगंज, एटा के बसपा के 17 प्रत्याशी बैठे हुए थे।  उसी मंच की ओर इशारा करते हुए मायावती ने उन्हें जिताने की अपील की।