भाजपा ने गोवा में भी अपने पिछले सीएम को ही रखा बरकरार, प्रमोद सावंत को फिर चुना गया विधायक दल का नेता

भाजपा ने गोवा में भी अपने पिछले सीएम को ही रखा बरकरार, प्रमोद सावंत को फिर चुना गया विधायक दल का नेता

नई दिल्ली। उत्तराखंड के बाद अब गोवा में भी भाजपा ने अपने पिछले सीएम को ही बरकरार रखा है। सोमवार को हुई गोवा भाजपा विधायक दल की बैठक में प्रमोद सावंत को विधायक दल का नेता चुना गया। इससे पहले भाजपा ने उत्तराखंड में भी पिछले सीएम पुष्कर सिंह धामी को ही अपना विधायक दल का नेता चुना। बता दें कि इससे पहले गोवा का नया मुख्यमंत्री चुनने के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की एक महत्वपूर्ण बैठक सोमवार शाम को पणजी में हुई थी जिसमें प्रमोद सावंत के नाम पर मुहर लगी। गौरतलब है कि हाल ही में हुए गोवा विधानसभा चुनावों में भाजपा के 20 सीटें जीतकर सबसे बड़े राजनीतिक दल के रूप में उभरने के 11 दिन बाद सीएम के नाम पर फैसला लिया है। 

भाजपा के केंद्रीय पर्यवेक्षक नरेंद्र सिंह तोमर और एल मुरुगन भाजपा विधायक दल के नेता के चुनाव की प्रक्रिया की निगरानी के लिए आज दोपहर यहां पहुंचे थे। भाजपा ने राज्य विधानसभा चुनाव में 20 सीटें जीती हैं जो बहुमत के लिए जरूरी संख्या से केवल एक सीट कम है।