कंपोजिट विद्यालय कड़कड़ मॉडल साहिबाबाद की कोरोना के खिलाफ एक और सकारात्मक पहल

हमेशा से कंपोजिट विद्यालय बच्चों की सुरक्षा और सामाजिक विकास के क्षेत्र में आगे आता रहा है। आज के दिन एक और सराहनीय कार्य किया इस विद्यालय ने...

कंपोजिट विद्यालय कड़कड़ मॉडल साहिबाबाद की कोरोना के खिलाफ एक और सकारात्मक पहल
कंपोजिट विद्यालय कड़कड़ मॉडल साहिबाबाद की कोरोना के खिलाफ एक और सकारात्मक पहल

गाजियाबाद। कोविड जैसी प्रचंड महामारी अभी भी पूरी तरह खत्म नहीं हुई है। अभी भी इससे बचने का एक ही उपाय है, सावधानी और सतर्कता। इसके अलावा जरूरी है अपनी इम्यूनिटी बढ़ाना। इसीलिए बुधवार को कोविड के खिलाफ मजबूती से खड़े होने के लिए विद्यालय के समस्त छात्र- छात्रों तथा स्टाफ को डाबर ग्लूकोज-डी, हेयर आयल  तथा आयुष कवच'  का वितरण किया।  इस दौरान एचएम उमा रानी सहित समस्त  स्टाफ रेखा रानी, सुजाता शर्मा, मंजू शर्मा तथा रिंकी मलिक के साथ नगर पार्षद जयवीर सिंह राठौर भी  उपस्थित थे। ऐसे सराहनीय कदम हर विद्यालय को बढ़ाने चाहिए तभी बच्चे निर्भीक होकर स्कूल आ सकेंगे।