महात्मा मेमोरियल एकेडमी की तरफ से 6 दिवसीय वार्षिक खेलकूद का आयोजन

महात्मा मेमोरियल एकेडमी की तरफ से 6 दिवसीय वार्षिक खेलकूद का आयोजन

वाराणसी सिटी। सिटी के बिजइन्कलेव कालोनी सुंदरपुर स्थित महात्मा मेमोरियल एकेडमी की तरफ से छह दिवसीय वार्षिक खेलकूद 20 दिसंबर से आयोजन किया जा रहा है। यह छह दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन 20 दिसंबर से 25 दिसंबर तक विद्यालय प्रांगण में किया गया है। इसकी जानकारी विद्यालय परिसर में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान  विद्यालय के निर्देशक राजेश कुमार पाठक व कोऑर्डिनेटर मनीष सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता को कुल 4 ग्रुपों में बांटा गया है, जिसमें ग्रीन हाउस ,येलो हाउस, व्हाइट हाउस, में रखा गया है। राजेश कुमार पाठक ने कहा कि प्रतिदिन 15 तरह की खेल प्रतियोगिता होगी।   जिसमें कुल 150 से ज्यादा छात्र-छात्राएं भाग लेगी।

20 दिसंबर को प्रतियोगिता का शुभारंभ सुबह 9:00 बजे किया जाएगा। जिसके मुख्य अतिथि वरिष्ठ समाजसेवी एवं प्रबंधक आत्मा लाल प्रजापति एवं शिक्षाविद राजेश कुमार पाठक करेंगे। खो खो कबड्डी ,वॉलीबॉल, बैडमिंटन संहिता की प्रतिस्पर्धा में अपना जौहर का प्रदर्शन करेंगे। प्रतियोगिता का समापन 25 दिसंबर को होगा।