Alert : बस एक क्लिक में खाली हो जाएगा बैंक अकाउंट! व्हाट्सएप पर न करें ये मैसेज क्लिक

Alert : बस एक क्लिक में खाली हो जाएगा बैंक अकाउंट! व्हाट्सएप पर न करें ये मैसेज क्लिक

नई दिल्ली। एक नया व्हाट्सएप स्कैम इन दिनों देखने को मिल रहा है।   इसका नाम Rediroff.com है। यह स्कैम पिछले कुछ दिनों से इस पॉप्युलर इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप पर घूमता दिख रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, ठग इस स्कैम के माध्यम से यूजर्स के बैंक और कार्ड डिटेल्स जैसी पर्सनल और फाइनेंशियल जानकारी चुराने में जुटे हुए हैं। 

बताया जा रहा है कि यह ना केवल आपके एंड्रॉइड और iOS स्मार्टफोन पर अटैक कर सकता है, बल्कि आपको विंडोज पीसी में भी घुसने में सक्षम है। आप भी जानें आखिर क्या है WhatsApp scam? इस बात की जानकारी तो नहीं कि स्कैम की शुरुआत कब हुई लेकिन सीएनबीसी ने इस संबंध में एक रिपोर्ट दी है जिसे अनुसार, इसने बड़ी संख्या में व्हाट्सएप यूजर्स पर अपना प्रभाव छोडा है। स्कैम की बात करें तो इसमें यूजर्स को महंगे गिफ्ट का लालच दिया जाता है जिससे वे झांसे में आ जाते हैं। रिपोर्ट की मानें तो, ठग यूजर्स को व्हाट्सएप पर एक लिंक भेजने का काम करता है। लिंक पर क्लिक करने से एक वेबसाइट ओपन होती है, जिसमें लिखा होता है कि सर्वे भरने से आप उपहार जीतकर अमीर बन सकते हैं।