अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा हुए ड्रॉप, सिलेक्टर ने कहा-'जाओ जाकर रणजी ट्रॉफी में रन बनाओ'

अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा हुए ड्रॉप, सिलेक्टर ने कहा-'जाओ जाकर रणजी ट्रॉफी में रन बनाओ'

 स्पोर्ट्स डेस्क। अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा के अलावा इशांत शर्मा और ऋद्धिमान साहा को भी टेस्ट टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। इशांत शर्मा भारत के लिए 100 से ज्यादा टेस्ट मैच खेल चुके हैं वहीं दूसरी तरफ ऋद्धिमान साहा ने भी अपनी विकेटकीपिंग से दिल जीता है। हालांकि, ऋषभ पंत के टेस्ट टीम में आने के बाद से ही उनकी जगह पर सवालिया निशान रहे हैं। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने वनडे और टी-20 के कैप्टन रोहित शर्मा को अब भारतीय टेस्ट टीम का कप्तान भी नियुक्त कर दिया है। श्रीलंका सीरीज के लिए टीम का ऐलान करते वक्त चीफ सिलेक्टर चेतन शर्मा ने इस बात की घोषणा की है। चेतन शर्मा ने कहा कि जब तक रोहित शर्मा फिट रहेंगे वो ही टेस्ट टीम की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे।

श्रीलंका टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), मयंक अग्रवाल, प्रियांक पांचाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, शुभमन गिल, ऋषभ पंत, केएस भरत, रविचंद्रन अश्विन (फिटनेस पर निर्भर), रविंद्र जडेजा, जयंत यादव, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, सौरभ कुमार।