कोहली ने कल टेस्ट मैचों की कप्तानी को कह दिया अलविदा

कोहली ने कल टेस्ट मैचों की कप्तानी को कह दिया अलविदा

स्पोर्ट्स डेस्क। भारत के हीरो विराट कोहली ने कल टेस्ट मैचों की कप्तानी को अलविदा कह दिया। अब सभी की नजर इस बात पर टिक गई है कि विराट के बाद कौन होगा टेस्ट मैचों का सेनापति। फैंस को लग रहा था कि कोहली के बाद रोहित ही कप्तान बन जाएगें पर फिलहाल के लिए ऐसा BCCI तो नहीं मान रही है। बोर्ड ने हालांकि वन डे और टी20 के लिए रोहित पर भरोसा दिखाया है पर टेस्ट में बोर्ड की सोच कुछ अलग है।

जैसे अभी तक रिपोर्ट्स सामने आ रही हैं उससे तो यही पता लगता है कि बोर्ड एक ऐसा कप्तान चाहता है जो कम से कम 5 या 6 साल टीम को चला सके। साथ ही बोर्ड के कुछ मेंबर्स ये भी चाहते हैं कि वन डे, टी20 का कप्तान एक हो और टेस्ट का अलग। अगर ये सब समीकरण को देखें तो रोहित शर्मा से इत्तर एक सोच जा रही है। तो क्या केएल राहुल की तरफ bcci देख रहा है। राहुल के पास शॉर्ट फॉर्मेट में कप्तानी का तो अनुभव है पर टेस्ट मैचों में कप्तानी के मोर्चे पर अनुभवहीन हैं।