महिला कांस्टेबल प्रियंका का एक वीडियो वायरल, परेशान होकर नौकरी से दिया इस्तीफा

महिला कांस्टेबल प्रियंका का एक वीडियो वायरल, परेशान होकर नौकरी से दिया इस्तीफा

आगरा। पिछले कुछ दिनों से आगरा शहर की एक महिला कांस्टेबल प्रियंका मिश्रा अपने एक वीडियो को लेकर काफी चर्चा में बनी हूँ हैं। दरअसल, प्रियंका ने अपने इंस्टाग्राम पर अपना एक वीडियो अपलोड किया था, जो काफी वायरल हुई और अब लोगों ने ट्रोल करने लगे जिससे महिला कांस्टेबल परेशान हो गईं। यही नहीं, लोगों के भद्दे भद्दे कमेंट और तमाम तरह की बाते करने लगें हैं। इनसब से महिला कांस्टेबल प्रियंका मिश्रा इतना परेशान हो चुकी है कि अपनी नौकरी से इस्तीफा भी दे दिया है। प्रियंका मिश्रा ने इंस्टाग्राम पर अपना एक नया वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह भावुक होकर अपनी नौकरी छोड़ने की बात कहती नजर आईं। 

भावुक अपील करते हुए नौकरी छोड़ने की बात

अब प्रियंका ने कहा है कि 'मेरा एक वीडियो काफी वायरल हुआ है। जिसकी वजह से मैं बहुत ज्यादा परेशान हूं। अब लोग यूट्यूब और इंस्ट्राग्राम पर मुझे ट्रोल कर रहे हैं। प्लीज वो ऐसा न करें। मैं बहुत ज्यादा परेशान हूं। मुझे और ज्यादा परेशान न करें। सब कह रहे हैं कि मैंने बहुत ज्यादा अभद्रता की है, अपराध किया है। बहुत से लोग कहे हैं कि मुझे जॉब से निकाल देना चाहिए, वर्दी उतरवा देनी चाहिए। अगर ऐसा लगता है तो मैं अपनी मर्जी से नौकरी छोड़ने के लिए तैयार हूं। मैं कोशिश कर रही हूं कि मैं नौकरी छोड़ दूंगी। जिनको भी दिक्कत है, वो प्लीज मुझे ट्रोल न करें, मैं अपनी नौकरी छोड़ दूंगी।'

आगरा में तैनात हैं प्रियंका मिश्रा

दरअसल, महिला कांस्टेबल प्रियंका मिश्रा अभी आगरा में तैनात हैं। वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वो अपने नए नए वीडियो अपलोड करती रहती हैं। इसी कड़ी में हाल ही में वर्दी पहने हुए प्रियंका मिश्रा ने हाथ में रिवॉल्वर लेकर एक वीडियो बनाया था। यह वीडियो रंगबाजी को लेकर था, जिसमें बोला गया कि 'उत्तर प्रदेश में पांच-पांच साल के लड़के कट्टा चलाते हैं।' प्रियंका मिश्रा ने अपने इंस्टाग्राम पर वीडियो को अपलोड किया था, जो बाद में सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो गया।

वीडियो को लेकर भद्दे भद्दे कमेंट्स

वायरल वीडियो को लेकर महिला कांस्टेबल प्रियंका मिश्रा के खिलाफ एक्शन भी लिया गया। 24 अगस्त को प्रियंका मिश्रा को लाइन हाजिर किया गया था। इस बीच बहुत लोगों ने प्रियंका मिश्रा को ट्रोल करना शुरू कर दिया। आरोप हैं कि कई लोगों ने प्रियंका मिश्रा पर वीडियो को लेकर भद्दे भद्दे कमेंट्स किए और बहुत कुछ उल्टा सीधा बोला।