हिंदू विश्वविद्यालय के 102वें दीक्षांत समारोह का किया गया आयोजन, 35 हजार से अधिक उपाधियों से नवाजे जाएंगे छात्र

हिंदू विश्वविद्यालय के 102वें दीक्षांत समारोह का किया गया आयोजन, 35 हजार से अधिक उपाधियों से नवाजे जाएंगे छात्र

वाराणसी सिटी। काशी हिंदू विश्वविद्यालय के 102वें दीक्षांत समारोह का आयोजन शनिवार को विश्वविद्यालय परिसर के स्वतंत्रता भवन में किया गया। समारोह के प्रथम दिन का सुभारम्भ शोभा यात्रा एवं पंडित महामना मदन मोहन मालवीय के प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ हुआ। समारोह में संस्कृत विद्या धर्म विज्ञान संकाय, नर्सिंग कॉलेज, शिक्षा संकाय, संगीत एवं मंच कला संकाय के साथ ही प्रबंध अध्ययन संस्थान के छात्र छात्राओं को पदक एवं उपाधियां दी गई। त्रिदिवासीय आयोजित हुए इस समारोह में विश्वविद्यालय के विभिन्न संकाय के छात्र छात्राओं को कुल 91 पदक एवं 35832 उपाधियां प्रदान की जायेंगी।

समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर पालो ऑल्टो नेटवर्क्स के अध्यक्ष निकेश अरोड़ा शामिल हुए। विश्वविद्यालय के छात्रों को संबोधित करते हुए उन्होंने छात्रों के विचार , सत्यनिष्ठा ,जोखिम एवं जिज्ञासा संबंधित बिंदुओ पर अपने विचार प्रस्तुति किया साथ ही उन्होंने पदक प्राप्त करने वाले मेधावी छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए अपने अनुभवों को साझा किया। तीन वर्षों बाद हुए इस समरोह में मेधावी छात्र अलग भाव भंगिमा में दिखाई दिए। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो सुधीर कुमार जैन, कुलसचिव प्रो अरुण कुमार सिंह, कुलाधी सचिव भी वहां मौजुद रहे। समारोह के दूसरे दिन कृषि विज्ञान संस्थान के छात्रों एवं अन्तिम दिवस दृश्य कला संकाय, दंत चिकित्सा विज्ञान संकाय, आयुर्वेद संकाय के छात्रों को उपाधियां प्रदान की जायेंगी।

वागीश, दीप्ति , अभिनायक  एवं दीपक ने पाया सर्वाधिक पदक

समरोह में सर्वाधिक पदक प्राप्त करने वाले मेघावी छात्र  अभिनायक मिश्रा,वागीश ओझा, दीपक कुमार उपाध्याय एवं दीप्ति कपूर है जिन्हे चांसलर  स्वर्णपदक , महाराजा विभूतिनारायण स्वर्ण पदक , बीएचयू स्वर्ण पदक के साथ सात पदकों से नवाजा गया। 2022 बैच से उत्तीर्ण एवं सर्वाधिक पदक प्राप्त करने वाले छात्र वागीश ओझा ने अन्य छात्रों को बीएचयू के साथ जुड़ने के लिए प्रेरित किया तो वहीं सर्वाधिक पदक प्राप्त करने वाली  दीप्ति कपूर ने कहा की पढ़ने के लिए बीएचयू बच्चो को अच्छा माहौल प्रदान करता है।