महामना की बगिया फुटबाल खिलाड़ियों का पंजीकरण मिला फर्जी, तीन टीमों को किया डिबार

महामना की बगिया फुटबाल खिलाड़ियों का पंजीकरण मिला फर्जी, तीन टीमों को किया डिबार

वाराणसी सिटी। बीएचयू में हो रही 67वीं माध्यमिक राज्य स्तरीय फुटबाल प्रतियोगिता में अनियमितता सामने आई है। खिलाड़ियों का पंजीकरण फर्जी पाया गया। इस पर तीन टीमों को डिबार कर दिया गया। अंडर-19 बालक, बालिका और अंडर-14 वर्ग में देवीपाटन मंडल की तीनों टीमों पर कार्रवाई की गई है। 

बीएचयू में आयोजित प्रतियोगिता के दौरान दूसरी टीमों के खिलाड़ियों ने अनियमितता की शिकायत की थी। इसके बाद इसकी जांच कराई गई। संयुक्त शिक्षा निदेशक माध्यमिक शिक्षा रामशरण सिंह की जांच  में अनियमितता की पुष्टि होने पर पूरी टीम को डिबार कर दिया गया। टीम के ज्यादातर खिलाड़ी र कोच वाराणसी निवासी पाए गए। यहीं के कालेजों में पढ़ाई भी की है। वहीं जिस वर्ग में खिलाड़ी खेल रहे, उसके हिसाब से उनकी उम्र भी अधिक थी। 

संयुक्त शिक्षा निदेशक ने देवीपाटन मंडल की टीम पर की गई कार्रवाई की सूचना शिक्षा निदेशक लखनऊ को भेज दी है। साथ ही माध्यमिक खेल के मंडलीय सचिव गोपाल प्रसाद को खेल के नियमों का कड़ाई के साथ पालन कराने को कहा है।