क्या है बिहार सरकार की शानदार पहल ? जिससे होगी हर लड़की ग्रेजुएट

हमारी इंटर पास और ग्रेजुएशन पास बैचलर गर्ल्स की लाइफ में भी मिठास घुलने वाली है और ये मिठास क्यों और कैसे घुलने वाली है ये जानने के लिए पढ़िए पूरा आर्टिकल...

क्या है बिहार सरकार की शानदार पहल ? जिससे होगी हर लड़की ग्रेजुएट

बिहार डेस्क। कहते हैं कि सब्र का फल मीठा होता है और जब ये फल मिलता है तो पूरी लाइफ में मिठास घुल जाती है और अगर मैं ये कहूँ कि हमारी इंटर पास  और ग्रेजुएशन पास  बैचलर गर्ल्स की लाइफ में भी मिठास घुलने वाली है और ये मिठास क्यों और कैसे घुलने वाली है ये जानने के लिए पढ़िए पूरा आर्टिकल।

मुख्यमंत्री कन्या उद्धार योजना के तहत बिहार सरकार की पहल

हम आपको बता दें कि बिहार सरकार ने हमारी इंटर और ग्रेजुएशन पास बैचलर गर्ल्स के लिए बहुत ही काबिलेतारीफ कदम उठाया है। बिहार सरकार ने फैसला किया है कि हर इंटर पास गर्ल्स को 25000 और ग्रेजुएशन पास गर्ल्स के अकाउंट में 50000 रूपीज़ ट्रांसफर किये जायेंगे। मुख्यमंत्री कन्या उद्धार योजना के तहत राज्य सरकार 400 करोड़ रूपीज़ जारी करता है और ये अमाउंट 4 लाख 12 हज़ार  469 रूपीज़ इंटर पास बैचलर गर्ल्स के अकाउंट में ट्रांसफर किये जायेंगे और 1 लाख 24 हज़ार रूपीज़ ग्रेजुएट गर्ल्स को प्रोत्साहन राशि  के  रूप में उनके अकाउंट में ट्रांसफर किये जायेंगे।

इसे भी देखें:"शक्ति स्वरूपा": विदेश में रहकर भी अपने देश के स्पेशल बच्चों को डांस थेरेपी दे रही है विशाखा वर्मा

D.B.T के माध्यम से कराई जाएगी  उपलब्ध

सभी गर्ल्स को ये अमाउंट D.B.T के माध्यम से उपलभ्ध कराया जा रहा है। पिछले साल 3 लाख 28 हज़ार 431, इंटर पास गर्ल्स के आवेदन प्राप्त हुए थे और जिनको 10 हज़ार रूपीज़ का भुगतान किया गया था वहीं हमारी बिहार राज्य सरकार ने ये अमाउंट बढ़ा कर 25 हज़ार कर दिया है और इस बार C.M  नीतीश कुमार ने ये घोषणा की है। पिछले साल 95 हज़ार 102  रूपीज़ ग्रेजुएट गर्ल्स को प्रोत्साहन राशि दी गई थी और 2018-19 में  लगभग 3 लाख  रूपीज़ का अमाउंट दिया था। अब तक इन 4 इयर्स में सरकार ने  900 करोड़  रूपीज़ का प्रावधान दिया है।

लाभान्वितों को जिले संख्या में कुछ इस तरह बांटा गया है

आपको मैं जिले संख्या के बारे में भी बताना चाहूँगी जिससे आपको ये समझने में आसानी रहेगी कि आपके जिले में कितनी गर्ल्स लाभान्वित हैं।अरगिया से 6000, अलवर से 4000, औरंगाबाद से 11000, बाँका से 6000, डिगोसाराय से 14000, भोजपुर से 12000, धागलपुर से 14000, भोपालगंज से 14000, जहानाबाद से 4000, किशनगंज से 3000, मध्यपुरा से 8000  वेजपंचारन से हैं 16000 , नालन्दा से 13000 पटना 10000, रोहोतर 8000 ,शिवहर से 2000 , वैशाली से 6000 , पश्चिम चंपारण का है 11000 ,गया का है 1000 आदि। ऐसे ही जिलों वाइज़ डिवाइड किया गया है।

इसे भी देखें: "शक्ति स्वरूपा" : गर्ल्स की बेस्ट एजुकेशन के लिए, पूजा दीक्षित ने कर दिया खुद को समर्पित -

अगर आपको ये इन्फॉर्मेशन पसंद आई है तो इसे शेयर जरूर कीजियेगा और जुड़ी रहिए हमारी अपनी वेबसाइट http://www.focusherlife.com के साथ

picture credit-google