CUET Exam Guidelines: कल से शुरू होगी सीयूईटी फेज-2 परीक्षा, जानें जरूरी गाइडलाइंस

CUET Exam Guidelines: कल से शुरू होगी सीयूईटी फेज-2 परीक्षा, जानें जरूरी गाइडलाइंस

कॅरियर डेस्क। कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट, यूजी/CUET UG 2022 की फेज-2 परीक्षा का आयोजन कल गुरुवार, 04 अगस्त, 2022 से शुरू कर दिया जाएगा। विभिन्न विश्वविद्यालयों में स्नातक के पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए सीयूईटी एक सिंगल विंडो प्लेटफॉर्म के रूप में सामने आया है। बता दें कि एनटीए जो इस परीक्षा का आयोजन करा रही है ने परीक्षा को दो चरणों में आयोजित कराने का निर्णय लिया है। जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा में भाग लेने वाले हैं उन्हें हम इस खबर में बताएंगे कुछ जरूरी गाइडलाइंस जो परीक्षा में जरूर पालन करनी चाहिए। 

इन तारीखों को होगी परीक्षा

CUET UG Phase-2 परीक्षा का आयोजन 04 अगस्त, 2022 से लेकर 20 अगस्त, 2022 तक किया जाएगा। फेज एक की परीक्षा 15 से 20 जुलाई, 2022 तक हुई थी। इसमें 8 लाख के करीब छात्रों ने भाग लिया था। वहीं, फेज-2 में 6 लाख के करीब छात्र शामिल होने वाले हैं। परीक्षा देश-विदेश के 300 से अधिक केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। 

प्रवेश पत्र जारी हो चुके 

राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी/NTA ने मंगलवार को ही सीयूईटी फेज-2 परीक्षा के प्रवेश पत्र को जारी कर दिया था। जो भी छात्र इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं वे अपने प्रवेश पत्र को आधिकारिक वेबसाइट cuet.samarth.ac.in पर जाकर आवेदन क्रमांक और जन्मतिथि को दर्ज कर के लॉगिन कर के चेक और डाउनलोड कर सकते हैं। 

इन बातों का रखें ख्याल

  • उम्मीदवार बताए गए समय से परीक्षा केंद्र पर पहुंच जाएं।
  • प्रवेश पत्र और एक वैध पहचान पत्र को साथ रखें।
  • कोरोना गाइडलाइन का पूरी तरह से पालन करें।
  • प्रश्नों को समझ कर आंसर दें।

ये काम बिल्कुल भी न करें

  • उम्मीदवार परीक्षा में देरी से और बिना प्रवेश पत्र के न पहुंचें, अन्यथा उन्हें प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
  • उम्मीदवार परीक्षा कक्ष में आस-पास में ताक-झांक या पूछताछ न करें।
  • उम्मीदवार परीक्षा कक्ष में कोई भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस या नकल की सामग्री लेकर न जाएं।
  • उम्मीदवार बिना अनुमति लिए अपनी सीट को न छोड़ें।