Nikay Chunav: काशी में मुहल्ले के मुखिया के लिए लोगों 40.58% किया वोटिंग, 13 मई होगा फैसला

वाराणसी सिटी। काशी में किस वार्ड का मुखिया कौन होगा इसका फैसला तो आगामी 13 मई को होगा। लेकिन 4 मई यानी आज गुरुवार को मतदाताओं ने मत पेटी में अपने मुहल्ले के विकास के लिए निकाय चुनाव (Nikay Chunav) की वोटिंग 40.42 % वहीं, नगर पंचायत गंगापुर में 78.54% के साथ वोटिंग कर की प्रत्याशियों की धड़कने तेज कर दिया है। बता दें कि वाराणसी में मेयर व पार्षद पदों के लिए कुल वोटिंग 40.58% हुई। इस दौरान थोड़ा बहुत  समस्यायें आईं लेकिन चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया। वहीँ चुनाव संपन्न होने के बाद पोलिंग पार्टियां evm लेकर पहड़िया स्थित स्ट्रांग रूम में जमा करने के लिए रवाना हो गईं। यूपी में निकाय चुनाव का दूसरा चरण 11 मई को गोह। वहीँ नतीजे 13 मार्च को घोषित किए जाएंगे।

दोपहर 03 बजे तक मतदान का प्रतिशत 32.06 % रहा। वहीं नगर पंचायत गंगापुर में 65.07% मतदान हुआ। 3 बजे तक महापौर के 14 और पार्षद के 25 ईवीएम बदले गए। मेयर और पार्षद पदों के लिए बूथों पर कुल 2650 ईवीएम का उपयोग हो रहा है। वोटिंग कम होने का एक कारण मौसम में तल्खी और वोटिंग लिस्ट में नाम में गड़बड़ी बताया जा रहा है। अभी तक मतदान शांतिपूर्ण तरीके से कराया जा रहा है। संवेदनशील इलाकों में पुलिस के साथ ही भारी फ़ोर्स की तैनाती की गई है।

वाराणसी नगर निगम में दोपहर 1 बजे तक 24.05% मतदान, नगर पंचायत गंगापुर में 49.17 फीसदी वोट पड़े। यहां सुबह 11 बजे तक नगर निगम में 13.49% मतदान, वहीं नगर पंचायत गंगापुर में 36.11 फीसदी पड़े वोट पड़े हैं। सुबह 9 बजे 5.28% वोटिंग हुई है। वाराणसी नगर निगम में मेयर पद के लिए 11 और पार्षद पद के लिए 637 प्रत्याशी मैदान में हैं। वाराणसी में 16 लाख से अधिक मतदाता मतदाता वाराणसी शहर का भाग्य लिखेंगे।