Lucknow News : एयरपोर्ट पर कस्टम ने पकड़ा 37 लाख का सोना, सेम डे तस्कर ने कराई थी फ्लाइट

अमौसी एयरपोर्ट पर कस्टम की टीम ने दुबई से लखनऊ पहुंचे पैसेंजर के पास से 37 लाख रुपये का सोना बरामद किया है...

Lucknow News : एयरपोर्ट पर कस्टम ने पकड़ा 37 लाख का सोना, सेम डे तस्कर ने कराई थी फ्लाइट

लखनऊ सिटी। अमौसी एयरपोर्ट पर कस्टम की टीम ने दुबई से लखनऊ पहुंचे पैसेंजर के पास से 37 लाख रुपये का सोना बरामद किया है। यात्री सोने को जूते के सोल में पेस्ट के रूप में छिपाकर ला रहा था, जिसका वजन 599 ग्राम था।

चौधरी चरण सिंह अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर सोने की तस्करी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। हालांकि, कस्टम टीम की मुस्तैदी के चलते सोना तस्करों की एक नहीं चल पा रही है और एक के बाद एक तस्कर धरे जा रहे हैं। कस्टम के अफसरों ने बताया कि तस्कर कुशीनगर का निवासी है। दुबई से लखनऊ आने वाली इंडिगो की उड़ान संख्या 6ई-1484 शाम 5:15 बजे उड़ान भरती है और अमौसी एयरपोर्ट पर रात 10:15 बजे पहुंचती है। यात्री गत मंगलवार सुबह ही दुबई पहुंचा था, जहां से रात में वापसी कर रहा था। 

कस्टम को जब यह जानकारी मिली कि पैसेंजर ने सेम डे वापसी की फ्लाइट की हुई है तो उनका दिमाग ठिठका। टीम अलर्ट मोड में आ गई और जब पैसेंजर दुबई से लखनऊ पहुंचा तो उसकी गहन जांच व पूछताछ हुई, जिसमें जूते की सोल से सोना बरामद हुआ। कस्टम अफसरों ने बताया कि पिछले 10 दिनों में करीब एक करोड़ 23 लाख का सोना पकड़ा जा चुका है।