नवाचारी शिक्षकों के शिक्षण अधिगम प्रयोग सम्मेलन में कविता वर्मा को किया गया सम्मानित

नवाचारी शिक्षकों के शिक्षण अधिगम प्रयोग सम्मेलन में कविता वर्मा को किया गया सम्मानित

गाजियाबाद। मंगलवार को बेसिक शिक्षा विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा शिक्षण अधिगम प्रयोग पर आधारित पुस्तक नैपुण्य का विमोचन जीएल बजाज इंस्टीट्यूट गौतमबुद्ध नगर के सभागार में उप शिक्षा निदेशक राज सिंह यादव के द्वारा क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी डॉ. राजीव कुमार गुप्ता, पूसा के वैज्ञानिक डॉ चंद्रभान सिंह, जेएनयू दिल्ली के अमिताभ सिंह और तमाम अतिथियों की उपस्थिति में किया गया। जिसमें उत्तर प्रदेश के कुल 111 नवाचारी शिक्षकों के शिक्षण अधिगम प्रयोग को सम्मिलित करते हुए उन्हें पुरस्कृत करके प्रमाणपत्र दिया गया।

इस दौरान कविता वर्मा ने बताया कि अतिथियों द्वारा पुस्तक की सराहना करते हुए कहा गया कि बेसिक के शिक्षकों द्वारा इस किताब का लिखा जाना वास्तव में बेहद सुखद है। इस दौरान डाइट प्राचार्य जितेन्द्र सिंह मलिक, बीएसए विनोद मिश्रा जी,वरिष्ठ प्रवक्ता डायट धर्मेंद्र सक्सेना एवं वरिष्ठ प्रवक्ता डाइट सुधीर जायसवाल ने  इस पुस्तक की बहुत प्रशंसा की है। पुस्तक में कविता वर्मा ने सह संपादक के रूप में कार्य किया है।