मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की निगाहें अब ड्रग्स माफियाओं पर, पढ़ें क्या आदेश दिया

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की निगाहें अब ड्रग्स माफियाओं पर, पढ़ें क्या आदेश दिया

लखनऊ। माफियाओं और बदमाशों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की निगाहें अब ड्रग्स माफियाओं के खात्मे पर है। मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में एनकॉर्ड राज्य स्तरीय समिति की बैठक हुई। इस बैठक में मुख्यमंत्री ने ड्रग्स माफियाओं को समाज का दुश्मन बताते हुए पूरे नेटवर्क के खात्मे की बात कही। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को ड्रग्स माफियाओं के खिलाफ अभियान में तेजी लाने के भी निर्देश दिए। दरअसल, मंगलवार को हुई इस बैठक में भारत व राज्य सरकार के कई अधिकारी शामिल हुए। बैठक में मुख्यमंत्री ने बताया कि केंद्र सरकार ने नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) का गोरखपुर में नया जोनल मुख्यालय बनाने का निर्णय लिया है. मुख्यालय के भवन के लिए आवश्यक भूमि और संसाधन प्रदेश सरकार उपलब्ध कराएगी।

एनडीपीएस मामलों की फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई

बैठक में मुख्यमंत्री ने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि ड्रग माफिया समाज के दुश्मन हैं। इनके पूरे नेटवर्क का खात्मा होना चाहिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि ड्रग्स के अवैध कारोबार के खिलाफ अभियान तेज होगा। अगर कोई भी इस रैकेट में संलिप्त मिले तो उसके खिलाफ कुर्की की कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि ड्रग्स सोर्स की पड़ताल, नेटवर्क की समाप्ति, दोषियों की गिरफ्तारी और नशा करने वालों के पुनर्वास पर फोकस किया जाए। साथ ही एनडीपीएस मामलों की फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई होगी। इसके लिए विशेष न्यायालय गठित होंगे। मुख्यमंत्री ने यह भी ऐलान किया कि पं. दीनदयाल उपाध्याय की जयंती से महात्मा गांधी जयंती तक नशे के खिलाफ प्रदेशव्यापी जागरूकता अभियान चलेगा।