योगी सरकार अल्पसंख्यकों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध - नंदी

योगी सरकार अल्पसंख्यकों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध - नंदी

लखनऊ। राजधानी ​स्थित समाज कल्याण निदेशालय में उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक आयोग के नवनिर्वाचित अध्यक्ष व सदस्यों ने मंगलवार को अपना कार्यभार संभाल लिया। इस मौके पर उत्तर प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण, वक्फ एवं हज, राजनैतिक पेंशन एवं नागरिक उड्डयन मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी और राज्य मंत्री मोहसिन रजा भी उपस्थित रहे। श्री नंदी ने नव मनोनीत अध्यक्ष अशफाक सैफी और सभी सदस्यों को शुभकामना दी। उन्होंने कहा कि जहां एक ओर इस देश की बागडोर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व उत्तर प्रदेश की बागडोर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हाथों में सुरक्षित है।उन्होंने कहा कि योगी अल्पसंख्यकों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है। अल्पसंख्यकों समुदाय की बेहतरी के लिए पिछले साढ़े चार वर्षों में कई ऐतिहासिक कदम उठाए गए हैं। अल्पसंख्यक वर्ग की आर्थिक, शैक्षिक और सामाजिक परिस्थितियों में सुधार लाना और बिना किसी भेदभाव के तरक्की के अवसर उपलब्ध कराना सरकार की प्राथमिकता है। 

इस अवसर पर प्रमुख सचिव अल्पसंख्यक कल्याण, के रविन्द्र नायक, निदेशक, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग सी इन्दुमति, विशेष सचिव डीएस उपाध्याय, शिवाकान्त द्विवेदी ​आदि मौजूद रहे।