World Diabetes Day 2021: क्यों मनाया जाता वर्ल्ड डायबिटीज डे? पढ़ें पूरी जानकारी

World Diabetes Day 2021: क्यों मनाया जाता वर्ल्ड डायबिटीज डे? पढ़ें पूरी जानकारी

फीचर्स डेस्क। आजकल के लाइफस्टाइल में मधुमेह यानी डायबिटीज विश्व में बड़ी समस्या के रूप में उभरी है। भारतीय युवा आबादी में डायबिटीज के काफी रोगी हैं और यह संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। हर साल डायबिटीज को लेकर जागरूकता के लिए 14 नवंबर को विश्व डायबिटीज दिवस मनाया जाता है। ग्रामीण आबादी में शहरी आबादी की तुलना में डायबिटीज के रोगी कम मिलते हैं, क्योंकि वहां खान-पान का अंतर आ जाता है। इस बीमारी को रोकने के लिए न केवल जागरूकता बल्कि लाइफस्टाइल में बदलाव भी अहम है। शहरों में अनियमित खान-पान और फिजिकल एक्टिविटी कम होने की वजह से डायबिटीज के मरीज ज्यादा देखने को मिलते हैं। आपको बता दें कि आईडीएफ यानी इंटरनेशनल डायबिटीज फेडरेशन हर साल वर्ल्ड डायबिटीज डे के लिए एक थीम चुनता है, और 2021 के लिए उनका मेन फोकस है।

वर्ल्ड डायबिटीज डे का इतिहास

वर्ल्ड डायबिटीज डे हर साल 14 नवंबर को सर फ्रेडरिक बैंटिंग के जन्मदिन के रूप में मनाया जाता है, जिन्होंने 1922 में चार्ल्स बेस्ट के साथ इंसुलिन की खोज की। विश्व मधुमेह दिवस 1991 में इंटरनेशनल डायबिटीज फेडरेशन और विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा इस रोग से बढ़ती चिंताओं के मद्देनजर और इसके प्रति जारूकता फैलाने के लिए मनाया गया था। तब से यह हर साल मनाया जाता है। हर साल इसके लिए अलग-अलग तरह की थीम होती है।