अलगाववाद का अंडरग्राउंड व ओवरग्राउंड नेटवर्क होगा ध्वस्त : मनोज सिन्हा

अलगाववाद का अंडरग्राउंड व ओवरग्राउंड नेटवर्क होगा ध्वस्त : मनोज सिन्हा

जम्मू। उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा है कि प्रदेश में अलगाववादी विचारधारा का प्रचार-प्रसार करने में जुटे अंडरग्राउंड व ओवरग्राउंड नेटवर्क ध्वस्त किया जाएगा। ऐसे तत्व युवाओं को गुमराह कर रहे हैं। युवा वर्ग समेत पूरे समाज की यह जिम्मेदारी है कि आतंकवाद को सही ठहराने वाले ऐसे तत्वों को बेनकाब कर उन्हें अलग-थलग किया जाए। वह पट्टन में चिनार कोर की ओर से आयोजित सही रास्ता कार्यक्रम में उत्तरी कश्मीर के सैकड़ों युवाओं व नागरिकों को संबोधित कर रहे थे।  उपराज्यपाल ने कहा कि युवा मन में शांति, निस्वार्थ सेवा और समाज की प्रगति के आदर्शों के प्रति सहज आकर्षण होता है। जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने युवा आबादी की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए सहायक बुनियादी ढांचे, योजनाओं और नीतियों को बनाने के लिए कई कदम उठाए हैं। उद्यमिता और रोजगार के अवसर में शानदार वृद्धि दिख रही है। पर्यटन का विस्तार हो रहा है। जम्मू-कश्मीर में उत्कृष्ट मानव संसाधनों का एक बड़ा पूल और एक अनुकूल जनसांख्यिकीय प्रोफ ाइल है, जो केंद्र शासित प्रदेश के आर्थिक परिदृश्य को बदलने में रुचि रखता है।

सही रास्ता कार्यक्रम को जीवन बदलने वाली प्रक्रिया बताते हुए उपराज्यपाल ने कहा कि यह युवाओं के सपनों को हकीकत में बदलने का एक अवसर है जो उन्हें एक नेक और सफ ल जीवन जीने का सही रास्ता दिखाता है। 2019 से पहले जम्मू-कश्मीर के युवाओं को कुछ निहित स्वार्थों द्वारा जानबूझकर अवसरों से वंचित रखा गया। अगस्त 2019 में जम्मू-कश्मीर ने शासन के एक नए युग में प्रवेश किया। हम निवेश और विकास को गति देने के लिए सुधारों के महत्वपूर्ण क्षेत्रों की ओर बढ़ रहे हैं।