फिर बढ़े सीएज-पीएनजी के दाम, वाहन चलाने के साथ खाना पकाना भी महंगा

फिर बढ़े सीएज-पीएनजी के दाम, वाहन चलाने के साथ खाना पकाना भी महंगा

मुंबई। मुंबईवासियों पर महंगाई की दोतरफा मार का सिलसिला थम नहीं रहा है। महानगर गैस लिमिटेड एक सप्‍ताह में दूसरी बार सीएनजी-पीएनजी के दाम बढ़ा दिए हैं। इससे वाहन चलाने के साथ रसोई पर भी महंगाई का बोझ बढ़ गया है।

MGL ने मंगलवार रात सीएनजी की कीमतों में 5 रुपये प्रति किलोग्राम की वृद्धि की है। मुंबई में अब सीएनजी का रेट 72 रुपये प्रति किलोग्राम पहुंच गया है। इससे पहले 5 अप्रैल को भी सीएनजी की कीमतों में 7 रुपये प्रति किलोग्राम की वृद्धि की गई थी। इससे पहले 1 अप्रैल को जब महाराष्‍ट्र सरकार ने वैट में 10 फीसदी की बड़ी कटौती की थी तब MGL ने सीएनजी के दाम 6 रुपये प्रति किलोग्राम घटा दिए थे। हालांकि, महज दो सप्‍ताह के भीतर की इसकी भरपाई करते हुए सीएनजी की कीमतों में 12 रुपये की वृद्धि कर दी है।