स्वर कोकिला लता मंगेशकर को कॉरपोरेट जगत के दिग्गजों ने दी श्रद्धांजलि

स्वर कोकिला लता मंगेशकर को कॉरपोरेट जगत के दिग्गजों ने दी श्रद्धांजलि

मुंबई। देश की सबसे मशहूर गायिका लता मंगेशकर के निधन पर कॉर्पोरेट जगत ने भी शोक व्यक्त किया है। लता मंगेशकर को भावभीनी श्रद्धांजलि देते हुए कॉर्पोरेट जगत के दिग्गजों ने रविवार को कहा कि आज देश ने एक महान हस्ती को खो दिया है।  आरपी संजीव गोयनका समूह के चेयरमैन संजीव गोयनका ने कहा कि लता जी का संगीत आने वाले वर्षों में भी सभी को मंत्रमुग्ध करता रहेगा।

स्वर कोकिला लता मंगेशकर का रविवार (6 फरवरी 2022) को मुंबई के एक अस्पताल में निधन हो गया। कोरोना से संक्रमित होने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। 92 साल की उम्र में उन्होंने वैश्विक महामारी कोरोना को मात दी। हालांकि, वह जिंदगी की जंग हार गयीं।  जनवरी की शुरुआत में उन्हें कोरोना संक्रमण के बाद दक्षिण मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल की गहन चिकित्सा इकाई (ICU) में भर्ती कराया गया था।