तारक मेहता की 'बबीता जी' हुईं गिरफ्तार, 4 घंटे तक चली पूछताछ, पढ़ें क्या है पूरा मामला  

तारक मेहता की 'बबीता जी' हुईं गिरफ्तार, 4 घंटे तक चली पूछताछ, पढ़ें क्या है पूरा मामला   

नई दिल्ली। ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ से मशहूर हुईं अभिनेत्री मुनमुन दत्ता उर्फ बबीता जी सोमवार खुद के खिलाफ थाना शहर हांसी में दर्ज अनुसूचित जाति व जनजाति अत्याचार अधिनियम के तहत दर्ज मुकदमे में जांच अधिकारी डीएसपी विनोद शंकर के समक्ष पेश हुईं, जिसके बाद जांच अधिकारी ने उनको औपचारिक तौर पर गिरफ्तार किया और करीब 4 घंटे तक उनसे अपने कार्यालय में पूछताछ की। इसके बाद आरोपी मुनमुन दत्ता को अंतरिम जमानत पर छोड़ दिया गया।

डीएसपी कार्यालय के बाहर मुनमुन दत्ता की एक झलक पाने को आतुर लोगों का जमावड़ा लग गया। मुनमुन दत्ता खुद भी अपने साथ हाईकोर्ट की वकील व हाईकोर्ट के आदेश पर दो सुरक्षाकर्मियों व बाउंसरो के साथ डीएसपी कार्यालय पहुंची। मुनमुन दत्ता ने इस दौरान किसी भी मीडियाकर्मी से बात नहीं की। मुनमुन दत्ता के खिलाफ एससी एसटी एक्ट के तहत मुकदमा हंसी के दलित अधिकार कार्यकर्ता रजत कल्सन ने 13 मई 2021 दर्ज कराया था।