स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती का काशी में हुआ आगमन, आयुष मंत्री ने किया स्वागत

स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती का काशी में हुआ आगमन, आयुष मंत्री ने किया स्वागत

वाराणसी सिटी। ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगदगुरू स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती वाराणसी पहुंच गए हैं। स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती का स्वागत आयुष मंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु ने किया। बताया जा रहा है कि उनके पांच दिवसीय वाराणसी दौरे के दौरान कई स्थानों पर धार्मित अनुष्ठान किए जाएंगे। 

शंकराचार्य के आगमन पर विभिन्न समाजसेवी संस्थाओं के अलावा संतों व बटुकों ने माल्यार्पण कर उनका स्वागत किया। शंकराचार्य अपने वाहन से बाबतपुर, तरना, शिवपुर, कचहरी, नदेसर, तेलियाबाग, मलदहिया, सिगरा, रथयात्रा, गुरुबाग, कमच्छा, भेलुपर व सोनारपुरा पहुंचे। रास्ते में जगह-जगह स्वागत हुआ।

सोनारपुरा से शंकराचार्य पालकी में बैठकर श्रीविद्यामठ पहुंचे। यात्रा के दौरान डमरू दल और शहनाई बजाते लोग चल रहे थे। इस दौरान शंकराचार्य ने चिंतामणि गणेश का दर्शन किया। श्रीविद्यामठ में आध्यात्मिक उत्थान मंडल की ओर से शंकराचार्य को छप्पन भोग समर्पित किया गया। इसके बाद विविध अनुष्ठान किये जा रहे थे।