गलन और घने कोहरे के कारण जनजीवन अस्तव्यस्त, अलाव कि संख्या बढ़ाने की जरूरत

गलन और घने कोहरे के कारण जनजीवन अस्तव्यस्त, अलाव कि संख्या बढ़ाने की जरूरत

वाराणसी सिटी। सिटी में कल यानि मंगलवार की शाम से ही घना कोहरा छाया हुआ है। जो कि बुधवार दोपहर तक आसमान पर कब्ज़ा किए रहा। दोपहर में थोड़ी धूप तो हो रही है लेकिन सुबह शाम घने कोहरे के कारण सिटी में विजिबिलिटी काफी कम रह रही है। यहाँ तक कि सिटी में कई जगहों पर हाल यह रहा कि लोगों को 20 मीटर दूर की चीज़ें नहीं दिखाई दे रही। कोहरे के कारण आवागमन काफी प्रभावित हो रहा है।

घने कोहरे के कारण लोगों ने बेवजह घर से बाहर निकलना कम कर दिया है। बच्चों के स्कूल बंद होने से बच्चे स्कूल नहीं जा रहे। हाईवे पर चलने वाले लोगों के स्पीड पर ब्रेक लगने शुरू हो गए हैं। बुधवार की सुबह वाराणसी का अधिकतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रहा, जो कि नार्मल से 5 से डिग्री नीचे है। वहीँ न्यूनतम तापमान भी साढ़े 6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो कि नार्मल से 3 डिग्री कम है।

मौसम विभाग के अनुसार, गुरुवार से शीतलहर में राहत की संभावनाएं हैं। वाराणसी में ठंडक भले ही कम न हो, लेकिन घने कोहरे से निजात मिल सकता है। तापमान 7 से 16 डिग्री के बीच रहेगा।