छात्रों ने अनेक क्षेत्रों में अपने सराहनीय कार्यों के माध्यम से महाविद्यालय का गौरव बढ़ाया : प्रोफेसर रजनीश कुंवर

छात्रों ने अनेक क्षेत्रों में अपने सराहनीय कार्यों के माध्यम से महाविद्यालय का गौरव बढ़ाया : प्रोफेसर रजनीश कुंवर

वाराणसी सिटी। श्री हरिशचंद्र स्नातकोत्तर महाविद्यालय मैदागिन वाराणसी में गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर रजनीश कुंवर ने कहा कि "आज ही के दिन हमारा देश गणतंत्र हुआ था एक गणराज्य के रूप में कार्य करते हुए हमारा देश जिस ऊंचाई और उपलब्धि को प्राप्त हो रहा है । उसमें हम महाविद्यालय के रूप में नित नवीन योगदान करने का प्रयास करते रहेंगे। महाविद्यालय के छात्रों ने अनेक क्षेत्रों में अपने सराहनीय कार्यों के माध्यम से महाविद्यालय का गौरव बढ़ाया। जो आगे भी अपने कार्यों से देश का मान बढ़ाते रहेंगे। " इस अवसर पर एनसीसी कैडेट द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।

गणतंत्र दिवस के शुभ उपलक्ष पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी महाविद्यालय का नाम रोशन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कारों से सम्मानित किया गया, जिसमें भूगोल विषय में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थी श्रीनाथ झा को प्रोफेसर उजागिर सिंह स्मृति भूगोल पुरस्कार दिया गया, मधु कुमारी को बीएससी में महाविद्यालय में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने हेतु प्रोफ़ेसर भगवान दास अग्रवाल पुरस्कार से सम्मानित किया गया, बीकॉम में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाली तान्या केसरी को डॉ. (श्रीमती) कैलाश अग्रवाल पुरस्कार से सम्मानित किया गया, जतिन कुमार बोकाडिया को वर्ष 2021- 22 में विश्वविद्यालय स्तर पर तृतीय स्थान प्राप्त होने पर डॉक्टर बृजभूषण सिंह पुरस्कार से सम्मानित किया गया वही अंकिता कुकरेजा को वर्ष 2021- 22 में विश्वविद्यालय स्तर पर चतुर्थ स्थान प्राप्त करने के लिए आशा पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर उच्च शिक्षा निदेशक, उच्च शिक्षा उत्तर प्रदेश द्वारा प्रेषित संदेश का वाचन महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक प्रो. पंकज कुमार सिंह ने किया। इस कार्यक्रम का संचालन हिंदी विभाग की विभागाध्यक्ष प्रोफेसर ऋचा सिंह ने किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी शिक्षक, कर्मचारी एवं विद्यार्थी उपस्थित थे।