सौरव गांगुली पर सेलेक्शन कमेटी के सदस्य का बड़ा खुलासा

सौरव गांगुली पर सेलेक्शन कमेटी के सदस्य का बड़ा खुलासा

नई दिल्ली भारतीय क्रिकेट में विराट कोहली और बीसीसीआई के बीच कप्तानी को लेकर शुरू हुई लड़ाई अभी पूरी तरह खत्म भी नहीं हुई थी कि अध्यक्ष सौरव गांगुली नए विवाद में फंस गए हैं। इस बार विवाद की वजह गांगुली का टीम इंडिया की सेलेक्शन मीटिंग में शामिल होना है। हालांकि, यह बीसीसीआई के संविधान के खिलाफ है। इसे लेकर मौजूदा सेलेक्शन कमेटी के एक सदस्य ने बड़ी बात कही है। उनके मुताबिक, गांगुली ने कभी टीम सेलेक्शन में दखल नहीं दिया. लेकिन वो बोर्ड अध्यक्ष हैं और उनकी मौजूदगी ही डराने वाली है।

टीम इंडिया की सीनियर सेलेक्शन कमेटी के एक सदस्य ने नाम ना जाहिर करने की शर्त पर इनसाइडस्पोर्ट को बताया, “जो है, वो है। आप अपने बॉस से शिकायत नहीं कर सकते, हैं ना? क्या उन्होंने (गांगुली) ने सेलेक्शन में दखल दिया है? नहीं, उन्होंने कभी ऐसा नहीं किया। हालांकि, हालाँकि, उनकी मात्र उपस्थिति ही डराने वाली होती है। क्योंकि वो बीसीसीआई अध्यक्ष हैं। लेकिन इसके बारे में मैं और अधिक बात नहीं कर सकता हूं।”