जसप्रीत बुमराह ने घर के बाहर हर चौथे टेस्ट में झटके 5 विकेट

   जसप्रीत बुमराह ने घर के बाहर हर चौथे टेस्ट में झटके 5 विकेट

स्पोर्ट्स। जसप्रीत बुमराह ने केपटाउन में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीसरे और अंतिम टेस्ट की पहली पारी में पांच विकेट लिए। इसके चलते टीम इंडिया को पहली पारी में 13 रनों की बढ़त मिली। दक्षिण अफ्रीका ने भारत को पहली पारी में सिर्फ 223 रन के स्कोर पर ऑलआउट कर दिया था। लेकिन वह जसप्रीत बुमराह ही थे, जिन्होंने साउथ अफ्रीका को 210 रन पर समेटकर टीम को बढ़त दिलाई। तीन मैचों की सीरीज अभी 1-1 से बराबर है। ऐसे में अगर भारत को यह मैच और सीरीज जीतनी है तो बुमराह को दूसरी पारी में अपने इस प्रदर्शन को दोहराना होगा।  घर के बाहर उनका प्रदर्शन हमेशा शानदार रहा है।

जसप्रीत बुमराह करियर का 27वां टेस्ट खेल रहे हैं। इसमें से 25 टेस्ट उन्हाेंने घर के बाहर खेले हैं। वे अब तक 7 बार 5 विकेट लेने का कारनामा कर चुके हैं। यानी वे हर चौथे टेस्ट में 5 विकेट ले रहे हैं। दूसरी ओर पूर्व भारतीय कप्तान और दिग्गज तेज गेंदबाज कपिल देव ने घर के बाहर 66 टेस्ट खेले और 12 बार 5 विकेट लेने का कारनामा किया। यानी वे हर छठे टेस्ट में 5 विकेट ले रहे थे। इस रिकॉर्ड से बुमराह के प्रदर्शन को कपिल से अच्छा माना जा सकता है।