Ranji Trophy 2021-22: दो चरणों में होगा रणजी ट्रॉफी का आयोजन,जानें शेड्यूल

Ranji Trophy 2021-22: दो चरणों में होगा रणजी ट्रॉफी का आयोजन,जानें शेड्यूल

स्पोर्ट्स डेस्क। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने रणजी ट्रॉफी के सीजन 2021-22 के लिए नई तारीखों का एलान कर दिया है। इस बार टूर्नामेंट का आयोजन दो चरणों में होगा। पहला चरण इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के पहले और दूसरा चरण आईपीएल के बाद आयोजित होगा। पहले चरण के दौरान 10 फरवरी से 15 फरवरी तक मुकाबले खेले जाएंगे। इसके बाद दूसरा चरण 30 मई से 26 जून तक चलेगा। बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने गुरुवार (तीन फरवरी) को एक पत्र लिखकर इसकी सूचना राज्य संघों को दे दी है।

रणजी ट्रॉफी के इस सीजन में 62 दिनों में कुल 64 मैच खेले जाएंगे। 2019-20 सीजन के बाद से इस टूर्नामेंट का आयोजन अब तक नहीं हो पाया है। 2020-21 सीजन कोरोनावायरस के कारण नहीं हो पाया था। इस साल टूर्नामेंट का आयोजन 13 जनवरी से होना था, लेकिन बंगाल टीम के बायो-बबल में कई खिलाड़ी कोरोना संक्रमित हो गए। इसके बाद बोर्ड ने टूर्नामेंट को टालने का फैसला किया था। अब खिलाड़ियों के लिए खुशी की बात है कि फिर से इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट का आयोजन होने वाला है। पहले चरण में 57 मुकाबले होंगे। इसके बाद दूसरे चरण में सात नॉकआउट मैच होंगे। इसमें चार क्वार्टरफाइनल, दो सेमीफाइनल और फाइनल शामिल है। एलीट ग्रुप के मैच राजकोट, कटक, चेन्नई, अहमदाबाद, त्रिवेंद्रम, दिल्ली, हरियाणा और गुवाहाटी में खेले जाएंगे। वहीं, प्लेट ग्रुप के मैच कोलकाता में आयोजित होंगे।