लखनऊ में आज से धारा 144 लागू, पढ़ें क्या है 30 दिन तक नया नियम

लखनऊ में आज से धारा 144 लागू, पढ़ें क्या है 30 दिन तक नया नियम

लखनऊ। यूपी की राजधानी लखनऊ में आज से यानि मंगलवार से धारा 144 लागू कर दिया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार क्रिसमस, नए साल का जश्न, प्रवेश परीक्षाओं और त्यौहारों को देखते हुए प्रशासन ने ये फैसला लिया है। बताया जा रहा है कि धारा 144 लखनऊ में 30 दिन तक के लिए अभी लागू किया गया है। प्रशासन ने यह फैसला किसान संगठनों व अन्य संभावित धरना प्रदर्शनों के चलते लिया है। इस दौरान विधानसभा के आसपास के क्षेत्रों में धरना प्रदर्शन पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा। वहीं विधानसभा के आस पास ट्रैक्टर ट्राली, घोड़ागाड़ी, बैलगाड़ी, ज्वलनशील पदार्थ, सिलेंडर और हथियार आदि लेकर आवागमन पर भी प्रतिबंध रहेगा।

तो होगी समस्या

प्रशासन के अनुसार विधानसभा के आसपास धरना प्रदर्शन या वाहन के साथ प्रदर्शन को धारा 144 का उल्लंघन माना जाएगा। कंटेनमेंट जोन को छोड़कर धर्म स्थलों पर 50 से ज्यादा लोग एक जगह जमा नहीं हो सकेंगे। बंद स्‍थानों पर एक समय में 100 से ज्‍यादा लोगों के इकट्ठा होने पर भी रोक रहेगी।