अनुच्छेद 370 हटने के बाद जम्मू में आज पहली जनसभा करेंगे मोदी, परियोजनाओं का देंगे तोहफा

अनुच्छेद 370 हटने के बाद जम्मू में आज पहली जनसभा करेंगे मोदी, परियोजनाओं का देंगे तोहफा

जम्मू। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अनुच्छेद 370 हटने के बाद जम्मू में आज पहली जनसभा को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी 20 हजार करोड़ की परियोजनाओं का तोहफा देंगे। इस दौरान अमृत सरोवर योजना की भी घोषणा करेंगे। पीएम मोदी करीब 11 बजे यहां पहुंचेंगे। जम्मू-कश्मीर दौरे के दौरान प्रधानमंत्री दिल्ली-कटड़ा एक्सप्रेस वे, दो जलविद्युत परियोजनाओं का शिलान्यास करने के साथ 38 हजार करोड़ रुपये से अधिक के औद्योगिक परियोजनाओं का भूमिपूजन करेंगे।

इस दौरान देश-विदेश के कई निवेशक भी मौजूद रहेंगे। मोदी इस दौरान प्रदेश को कोई बड़ी सौगात दे सकते हैं। पल्ली से ही प्रधानमंत्री अमृत सरोवर योजना का शुभारंभ करेंगे। इस योजना के तहत देश के प्रत्येक जिले में 75 जल निकायों का कायाकल्प किया जाएगा। पीएम दौरे के मद्देनजर सभी तैयारियां हो गई हैं। जम्मू और सांबा समेत पूरे प्रदेश में सुरक्षा व्यवस्था को चौक-चौबंद कर दिया गया है।